राष्ट्रपति मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को नामित किया PM; 9 जून की शाम 7.15 बजे शपथ ग्रहण का एलान
Edited by Y Saxena
नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें अपने समर्थक सांसदों की लिस्ट सौंपी और सरकार बनाने का दावा पेश किया. जिसके बाद राष्ट्रपति ने उनसे शपथ ग्रहण की तारीख बताने के लिए कहा था.
सरकार गठन का दावा पेश करने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया था ।इसके बाद मोदी को मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ सरकार बनाने का न्योता दिया गया . समर्थन पत्र में घटक दलों की संख्या की सूची देखने के बाद भारत के संविधान के अनुच्छेद 75(1) के तहत राष्ट्रपति मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित कर दिया .
इसके बाद राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि नौ जून की शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी।
सरकार गठन का न्यौता मिलने के बाद राष्ट्रपति भवन के बाहर पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 18वीं लोकसभा एक प्रकार से नई ऊर्जा, युवा ऊर्जा और कुछ कर गुजरने के इरादे वाली लोकसभा है।
पीएम मोदी ने 2047 में देश में आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाये जाने का इस बार भी ज़िक्र किया . उन्होंने कहा कि देशवासियों ने एनडीए को एक बार फिर सेवा का मौका दिया है, इसके लिए वे जनता का आभार प्रकट करते हैं।
उन्होंने देश में प्रगति का भी ज़िक्र किया और कहा समाज के हर क्षेत्र में परिवर्तन साफ़ नज़र आ रहा है। 25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर आना हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है। हालाँकि यह डाटा सरकारी डाटा है , इसकी सच्चाई का कोई निजी संथा का प्रमाण या पुष्टि नहीं है .
मोदी ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि 18वीं लोकसभा में भी उसी गति और समर्पण भाव से देश की आशा-आकांक्षा को पूर्ण करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। इस बयान से गति और समर्पण में कमी का भाव प्रकट हुआ .
पीएम मोदी ने आगे कहा कि एनडीए की बैठक में सभी घटक दलों ने मुझे नेता चुना है। सभी दलों ने राष्ट्रपति को समर्थन के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रपति ने मुझे न्योता दिया। 09 जून की शाम 7.15 बजे शपथ के बारे में सूचित कर दिया गया है। शपथ ग्रहण का विस्तृत कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन से जारी किया जाएगा।
ख़बर में ख़बर
इस बार सरकार के गठन की ख़ास बात : देश की जनता ने मोदी सर्कार से NDA सर्कार को सत्ता परिवर्तित की है . और यह मोदी Led बीजेपी सरकार में पहली बार है . इससे पहले मोदी को सरकार बनाने के लिए बहुमत दिया था .
लेकिन इस बार जनता ने INDIA गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद दिया था मगर हमने पहले भी कहा था की जोड़तोड़ में बीजेपी को महारत है और वो सरकार किसी भी सूरत में बांयेंगे . मगर इस बार कई अलग आयाम हैं जिनका परिणाम जल्द देखने को मिलेगा
दूसरी बात यह की यदि इस बार मोदी खुद को प्रधानमंत्री पद से दूर रखते तो इसमें ज़्यादा सम्मान मिलने का अवसर था अभी PM तो बनेंगे मगर न तो सम्मान होगा न गरिमा ,जिसका देखना अभी बाक़ी है .