दिल्ली की अनाज मंडी के नज़दीक फैक्टरी में भीषण आग , 43 मजदूरों की मौत, दमकल की 25 गाड़ियों द्वारा पाया गया काबू
दिल्ली की रानी झांसी रोड पर स्थित अनाज मंडी के पास एक फैक्टरी में लगी आग के बाद निकाले गए 64 लोगों में से अब तक 43 मजदूरों की मौत हो चुकी है
नई दिल्ली: रानी झांसी रोड दिल्ली स्थित अनाज मंडी के पास एक फैक्टरी में आग लग गयी जिसमे 64 लोग फँस गए थे , जिसमें से समाचार मिलने तक 45 लोगों की आग से झुलस कर मौत का समाचार है । इनमें से ज्यादातर की मौत दम घुटने से हुई है। दिल्ली में अनाज फॅक्टरी में लगी भयानक आग से झुलसे लोगों को LNJP अस्पताल में 53 झुलसे लोगों को लेजाया गया था जहाँ उनमें से 34 लोगों की मौत हो गयी ।
इसी प्रकार दिल्ली के ही लेडी हार्डिंग अस्पताल में भी 10 लोगों को भर्ती किया गया था जिसमें 9 लोगों की मौत हुई है और एक व्यक्ति को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह वाक़या उस समय पेश आया जब कारखाने में मज़दूर सोरहे थे ।
एलएएनजीपी अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर किशोर सिंह ने बताया है कि उनके अस्पताल में 34 लोगों की मौत हुई और बाकी लोगों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है और कुछ की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।
LNJP के मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट (MS) ने बताया , जो लोग भर्ती हैं उनके फेपड़ों में धुआं भर गया जिससे उनकी हालत भी खराब हो गयी । जिस समय यह घटना हुई, उस समय एक कमरे में 20-20 लोग सो रहे थे। हालांकि, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं और 64 लोगों को बाहर निकाल लिया गया था। कई अन्य अस्पतालों में भी लोगों को भर्ती किया गया है।
मौके पर पहुंचे TOP NEWS की टीम को जानकारी मिली कि दमकल विभाग की टीम ने फैक्टरी के अंदर घुस कर लोगों को निकाला। अंधेरा होने के कारण इस राहत और बचाव कार्य में थोड़ी अड़चन ज़रूर आई। मौके पर मौजूद चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग नेTimes of Pedia (TOP) को फोन पर बताया कि सर्च ऑपरेशन खत्म हो चुका है। सवाल करने पर उन्होंने बताया अब तक आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर हैंडल पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि दिल्ली की रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी के पास लगी आग की घटना भयानक है। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया है। घायलों को जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। प्रशासन घटनास्थल पर हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश रहा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं , किन्तु अभी उनके किसी प्रकार की सहायता के ऐलान की सूचना नहीं मिल सकी है ।हालाँकि केजरीवाल ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिवार वालों को सांत्वना दी और संभव सहायता का आश्वासन भी दिया है ।
राहुल गांधी ने इस घटना के बारे में गहरा दुःख जताया और अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा , ‘‘ दिल्ली के अनाज मंडी में, भीषण आग लगने से कई लोगों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से मैं आहत हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’