भारत को अफ़ग़ानिस्तान से सबक सिखना चाहिए !
कैसे ? इसके लिए आपको मेरा लेख पढ़ना होगा !
Kranti Kumar
19 मार्च 2015 की सुबह काबुल निवासी फरखुंदा मलिकज़ादा रोज की तरह वो स्कूल में पढ़ाने से पहले शाह-दो-शामशिरा मस्जिद में खुदा की इबादत करने गई !
मस्जिद का मूल्ला ज़ैनुद्दीन को पता था फरखुंदा शिक्षिका है जो महिलाओं के अधिकार के लिए समाज सेवा भी करती है !
मूल्ला ज़ैनुद्दीन ब्रेसलेट पर मंत्र फूंक कर मस्जिद में आने वालों को बेचा करता, उसने फरखुंदा को भी ब्रेसलेट खरीदने की पेशकश की, फरखुंदा ने खरीदने से इंकार किया !
मूल्ला ज़ैनुद्दीन ने खुदा का नायाब तोहफा कहकर कहा इससे सारी मुसीबत दूर खड़ी होती है और खरीदने के लिए दबाव बनाया !
फरखुंदा ने कुरान शरीफ का हवाला देकर मस्जिद में जादू टोना के नाम पर ब्रेसलेट बिक्री को गैर इस्लामिक करार दिया !
आगे बहोत बुरा हुआ, मूल्ला ने फरखुंदा पर कुरान को अपमानित कर जलाने का आरोप लाउडस्पीकर में लगा दिया !
देखते ही देखते हज़ारों की भीड़ जमा हो गई, भीड़ ने बिना कुछ सच जाने मूल्ला की बात का यकीन कर फरखुंदा पर टूट पड़े, जिसे जो मिला वो फरखुंदा पर मारने लगा !
पुलिस ने थोड़ी बहोत बचाने की कोशिश की लेकिन भीड़ पर पुलिस ने कठोर कार्यवाही नही की !
हज़ारो की भीड़ ने लात घूसों से फरखुंदा मलिकज़ादा को पीट पीट कर मार दिया !
होनहार शिक्षिका की मॉब लीनचिंग ने पूरे अफ़ग़ानिस्तान को हिलाकर रख दिया !
अफ़ग़ानिस्तान की सरकार ने 49 लोगो को तत्काल गिराफ्तार कर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया !
मूल्ला सहित 16 लोगो को 25 साल की सज़ा सुनाई गई !
8 अन्य अभियुक्तों को 16 साल की सज़ा, एक नाबलिक को 10 साल की सज़ा (भारत के नाबालिकों को गुनाह माफ़ है)
और 11 पुलिस वालों को नौकरी से बर्खास्त कर 1 साल की सज़ा सुनाई गई क्यों की फरखुंदा को भीड़ के हमले से बचा नही पाए !
और भारत में अखलाक, पेहलु खान, बिहार में गरीब महिला को नंगा करके घुमाना, प्रॉफेसर संजय कुमार यादव को पीटना ?
इतना नही ना जाने कितने मॉब लीनचिंग देश में हर रोज भगवा धारी कर रहे हैं !
लेकिन सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नही !
Kranti Kumar
Link (watch full video)
https://youtu.be/krSvThMqvC8
Times Of Pedia Times of Pedia TOP News | Breaking news | Hot News | | Latest News | Current Affairs


