Ticker news is only displayed on the front page.
[]
Home » News » National News » आईसीसी विश्व कप : भारत पहुंचा सेमीफ़ाइनल में
आईसीसी विश्व कप : भारत पहुंचा सेमीफ़ाइनल में

आईसीसी विश्व कप : भारत पहुंचा सेमीफ़ाइनल में

आईसीसी विश्व कप में भारत , बांग्लादेश को 28 रन से हराकर पहुंचा सेमीफ़ाइनल

आईसीसी विश्व कप के एक अहम मुक़ाबले में बर्मिंघम में खेले गए  मैच में भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है.

भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए नौ विकेट खोकर 314 रन बनाए थे.बांग्लादेश की टीम 315 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 286 रनों पर ही ऑलआउट हो गई.जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने चार विकेट हासिल किए.वहीं शतक बनाने वाले रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए.

भारतीय टीम छठी बार वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंची है. 2011, 2015 के बाद यह तीसरा मौक़ा है जब उसने लगातार सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई है.

रोहित की सेंचुरी

रोहित शर्मा और के.एल. राहुल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाकर कप्तान विराट कोहली के पहले बल्लेबाज़ी करने के फ़ैसले को सही साबित किया.दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले अर्धशतक जमाए और फिर रोहित शर्मा ने सेंचुरी बनाई.

रोहित-राहुल

रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में सेंचुरी जड़ी जो इस टूर्नामेंट में उनकी चौथी और वनडे करियर की 26वीं सेचुरी थी. मगर इसके बाद वह 104 रन के स्कोर पर आउट हो गए.

READ ALSO  خوشخبری, نعت خوانی اور ڈرائنگ مقابلہ

रोहित के बाद के.एल. राहुल भी 77 के स्कोर पर आउठ हो गए. विराट कोहली ने 26 रन बनाए जबकि हार्दिक पांड्या शून्य पर पेवेलियन लौटे. इसके बाद भारतीय बल्लेबाज़ थोड़ी-थोड़ी देर में आउट होते रहे. ऋषभ पंत ने 48 और धोनी ने 35 रनों की पारी खेली.

 

एक समय माना जा रहा था भारत बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता है और 350 से अधिक रन बना सकता है मगर भारतीय टीम 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 314 रन ही बना पाई.

बांग्लादेश की पारी

इस पिच को बैटिंग से लिए अच्छी माना जा रहा था ऐसे में बांग्लादेश के लिए लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं माना जा रहा था.

बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने धीमे मगर संभलकर खेलते हुए शुरुआत की मगर मोहम्मद शमी ने पावर प्ले की आख़िरी गेंद पर 22 रन बनाकर खेल रहे तमीम इक़बाल को बोल्ड करके पेवेलियन भेज दिया.

READ ALSO  महा पंचायतों में जाटों और मुस्लिमों की एकता के बाद नफरत की सियासत

 

उनके बाद बल्लेबाज़ी करने आए शाकिब अल हसन ने अर्धशतक जमाया मगर दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. वह 66 रन बनाकर छठे विकेट के रूप में आउट हुए. इसके बाद से बांग्लादेश की उम्मीदें धूमिल हो गईं.

मोहम्मद सैफुद्दीन ने नाबाद 51 रन की पारी खेलकर बांग्लादेश को लक्ष्य के क़रीब पहुंचाने की कोशिश की मगर दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिल पाया और पूरी टीम 48वें ओवर की आख़िरी गेंद पर 286 रन पर आउट हो गई.

 

हार्दिक पांड्या की बांग्लादेश के मध्यक्रम को तोड़ने में अहम भूमिका रही. शाकिब, सौम्य सरकार और शाकिब अल हसन को उन्होंने ही पेवेलियन भेजा. दस ओवरों में 50 रन देकर पांड्या ने तीन विकेट हासिल किए.

जसप्रीत बुमराह ने भी शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने 10 ओवरों में 55 रन देकर चार विकेट हासिल किए.

रोहित शर्मा को 92 गेंदों पर पांच छक्कों और सात चौकों की मदद से 104 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

3 × 1 =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)