अनुच्छेद-370 समाप्त करना पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई:गृहमंत्री अमित शाह
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि अनुच्छेद-370 के प्रावधानों को समाप्त करना नरेन्द्र मोदी सरकार की पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद और वर्षों से चले आ रहे छदम युद्ध के खिलाफ निर्णायक लड़ाई है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में हमेशा बनी रहने वाली शांति लाने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं। अमित शाह हरियाणा के मानेसर में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के 35वें स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की नीति अपनाई गई है और हम इस पर विजय प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आतंकवाद को आधुनिक और सभ्य समाज के लिए अभिशाप और विकास के रास्ते में बाधा बताया।
आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह के आतंकी हमले से निपटने की क्षमता है।
curtesy ABP News
view on news : अब सवाल यह पैदा होता है कि कश्मीर से 370 का उठाया जाना क्या देश और क्षेत्र से आतंकी हमलों की समाप्ति का गवाह बनेगा या फिर बक़ौल वर्तमान गृहमंत्री के वो सिर्फ जुमला है । क्योंकि इससे पहले नोटबंदी के सम्बन्ध में भी PM का यही वक्तव्य था कि इससे आतंकी घटनाओं को काबू किया जा सकेगा , जबकि पुलवामा आतंकी हमला उसके बाद कि सबसे बड़ी घटना है ।top bureau
Times Of Pedia Times of Pedia TOP News | Breaking news | Hot News | | Latest News | Current Affairs

