दिल्ली में COVID-19 के 212 नए मामले सामने आए हैं. एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है और 349 लोग डिस्चार्ज हुए हैं.
सक्रिय मामले 1,486, पॉजिटिविटी रेट 2.42% है. वहीं, संक्रमण दर 2.42 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. नए मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 19,06,523 और मृतक संख्या 26,209 है. पिछले दिन 8768 नमूनों की जांच की गई. दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 357 मामले आए थे और संक्रमण दर 1.83 प्रतिशत दर्ज की गई थी. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि 1208 मरीज घर पर क्वारंटाइन में हैं और अस्पतालों में 84 मरीज हैं.
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 17,698 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 611 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है.