
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि 21 जून से टीकाकरण की पूरी जिम्मेदारी केन्द्र सरकार उठायेगी। इसके लिए राज्यों के साथ मिलकर दिशा-निर्देश तैयार किए जायेंगे। कल राष्ट्र के नाम संबोधन में श्री मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार देश के सभी नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करायेगी।
श्री मोदी ने कहा कि राज्यों की मॉंग को देखते हुए ही टीकाकरण अभियान का 25 प्रतिशत काम राज्यों के हवाले किया गया। इसके बाद राज्यों को इस व्यापक अभियान की कठिनाई और विश्व में वैक्सीन की उपलब्धता की वास्तविक स्थिति की जानकारी हुई। इसलिए राज्यों ने पहली मई से पुरानी व्यवस्था को लागू करने की मांग शुरू कर दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नई व्यवस्था में भी प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने की सुविधा जारी रहेगी और इसकी निगरानी राज्य सरकारें करेंगी।
श्री मोदी ने कहा कि वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया शुरू होते ही लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में काम शुरू कर दिया गया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में तीन और वैक्सीन पर काम चल रहा है। वैक्सीन की उपलब्धता बढाने के लिए विदेशों से वैक्सीन आयात पर भी काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि देश में नेजल यानी नाक से देने वाली वैक्सीन पर भी तेजी से काम चल रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चों पर वैक्सीन की सुरक्षा निर्धारित करने के लिए परीक्षण शुरू हो गए हैं। अगले कुछ दिनों में वैक्सीन की उपलब्धता बढाई जायेगी। श्री मोदी ने कहा है कि पिछले करीब सवा साल में देश में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी से निपटने के लिए ऑक्सीजन से लेकर दवाओं तक सभी आवश्यक चीजें उपलब्ध कराने के लिए भरसक प्रयास किए गए। देश के कोने-कोने तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई गई। घरेलू आवश्यकता पूरी करने के लिए विदेशों से बनी दवाएं, वेंटीलेटर, कंसन्ट्रेटर मंगाए गए।
Times Of Pedia Times of Pedia TOP News | Breaking news | Hot News | | Latest News | Current Affairs
