त्रिपुरा निकाय चुनाव : BJP की बंपर जीत, PM मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं को दी बधाई , जनता का जबर्दस्त आशीर्वाद बताया मोदी ने
कुछ ही दिन पहले साम्प्रदायिकता की आग में जलने वाला त्रिपुर आज बीजेपी के लिए बड़ी खुशखबरी लाया है , त्रिपुर का बीजेपी खेमा जश्न में डूबा हुआ है , त्रिपुर निकाय चुनाव में बीजेपी को ज़बरदस्त विजय प्राप्त हुई है , देश का अल्पसंख्यक बीजेपी के दागदार दामन को जीत से भरने का साहस रखता है ये शायद देश का हिंदूवादी वर्ग नहीं जानता था .
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं त्रिपुरा के भाजपा कार्यकर्ताओं की सराहना करना चाहता हूं जिन्होंने जमीन पर अथक परिश्रम किया और लोगों की सेवा की. बिप्लब के नेतृत्व में राज्य सरकार कई तरह से आगे रही है, जिसका जनता ने जबर्दस्त आशीर्वाद दिया है.’
त्रिपुरा स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 334 सीटों में से 329 सीटों पर रिकॉर्ड कामयाबी हासिल की है .जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और क्षेत्रीय पार्टी टिपरा मोथा को एक-एक सीट पर जीत मिली. शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि जनता ने जबर्दस्त आशीर्वाद दिया है.

आपको बता दें शहरी स्थानीय निकायों में 334 सीटों के लिए मतदान हुआ, जिसमें त्रिपुरा में अगरतला नगर निगम (51 वार्ड), 13 नगरपालिका परिषद और 6 नगर पंचायत शामिल हैं. चुनाव मुख्य रूप से 3 दलों (भाजपा, टीएमसी और सीपीआईएम) के बीच लड़ा गया था. राज्य की कुल 334 सीटों में से 6 नगर पंचायतों, 7 नगर परिषदों और अगरतला नगर निगम में 222 सीटों पर चुनाव हुए. जबकि राज्य में कुल 81.54 फीसदी वोटिंग हुई.
सीपीआईएम ने 222 सीटों में से 3 सीटों पर, टीएमसी ने एक सीट पर और टिपरा मोथा ने एक सीट पर जीत हासिल की है. बीजेपी ने 112 सीटों पर पहले ही निर्विरोध जीत हासिल की. शेष 217 सीटों पर परिणाम घोषित किया गया. साथ ही, भाजपा ने सभी 13 नगर निकायों में जीत हासिल की और अगरतला नगर निगम के लिए सभी 51 सीटें हासिल कीं.
त्रिपुरा निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए भाजपा समर्थक अगरतला की सड़कों पर उतर आए.
भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत पर पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा, ‘त्रिपुरा में स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा को भव्य जीत हासिल हुई है. इस ऐतिहासिक जीत के लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री बिप्लव देव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और भाजपा कार्यकर्ताओं को दिल से बधाई देता हूं.’
जेपी नड्डा ने कहा कि स्थानीय निकायों में भाजपा की जीत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों, उनके लोक कल्याणकारी योजनाओं और राज्य के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार के प्रति जनता की आस्था और विश्वास का प्रतीक है. पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि त्रिपुरा के स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा ने आज घोषित हुए 334 वार्ड के नतीजों में 329 में जीत दर्ज की है. जिसमें से भाजपा ने 112 सीटें पहले ही निर्विरोध जीत ली थी. इस चुनाव में विपक्ष को सिर्फ 5 सीट ही हासिल हुई है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि त्रिपुरा निकाय चुनाव में भाजपा की शानदार विजय की सभी कर्मठ एवं प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी की लोक कल्याणकारी नीतियों व मुख्यमंत्री बिप्लव देब के ऊर्जावान नेतृत्व के प्रति जन-विश्वास का प्रतिफल है.
त्रिपुर में सांप्रदायिक माहौल के बाद बीजेपी की प्रचंड विजय को कई विश्लेषक एक तजर्बे के तौर पर मान रहे हैं और आइंदा होने वाले 5 राज्यों में विधान सभा में इस तजर्बे को आज़माने की होड़ के आसार भी जता रहे . जिसके लिए राज्यों के अल्पसंख्यकों से सोच समझकर इस सियासी दंगल में खेलने की बात की जा रही है . हालाँकि लोक तंत्र के लिए यह बहुत खतरनाक बात है कि चुनावी पर्व पर खौफ और खतरे के बादल या जनता में बेचैनी और डर का व्याप्त हो जाना देश के लिए अच्छा संकेत नहीं है . पर्व पर खुशी होती है नाकि खौफ और भय का माहौल . नफरत और द्वेष यह बहुत भयावय है देश के लिए इससे देश की समझदार और राष्ट्रप्रेमी जनता को सचेत रहने की ज़रुरत है .
Please follow and like us:
Times Of Pedia Times of Pedia TOP News | Breaking news | Hot News | | Latest News | Current Affairs


