निकलेगी रथयात्रा उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद राजस्थान सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी और आईजी रेंज को हटा दिया है। इस मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी के प्रमुख प्रफुल्ल कुमार नए आईजी बनाए गए हैं। गुरुवार देर रात को यह आदेश जारी किया गया।
जुमे की नमाज और रथयात्रा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। राजस्थान में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में अलवर, सीकर, भरतपुर और कोटा में शुक्रवार को बंद का ऐलान किया गया है।
वहीं, उदयपुर में निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। बीते दो साल से कोरोना महामारी के चलते रथयात्रा नहीं निकाली गई थी, लिहाजा इस साल निकाली जा रही रथयात्रा को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के साथ ही अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से उदयपुर समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में भी पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है।
अदालत ने हत्यारों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एसआईटी उनसे पूछताछ कर सकती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कन्हैयालाल के परिजनों से मुलाकात की थी। उन्हें पुलिस की शिकायत की गई थी। इसके कुछ ही घंटों बाद उदयपुर के एसपी मनोज कुमार और आईजी हिंगलाज दान को हटाया गया है। मनोज कुमार आरएएसी कोटा की सेकेंड बटालियन का कमांडेंट बनाया है, वहीं हिंगलाज दान को सिविल राइट्स जयपुर का महानिरीक्षक बनाया गया। उदयपुर के एसीबी के एसपी डॉ. राजीव पचार को कमिश्ननरेट जोधपुर भेज दिया गया।
उदयपुर के नए एसपी विकास शर्मा होंगे जो अब तक अजमेर के एसपी रहे हैं। उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के चौथे दिन भी तनाव का माहौल है। लिहाजा शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज और उदयपुर रथयात्रा को लेकर प्रदेशभर में इंटरनेट सेवा शाम 5 बजे तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं।