कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे सिख समाज के सैकड़ों लोगों ने सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाक़ात करके कांग्रेस के समर्थन का ऐलान किया
नई दिल्ली।TOP Special Correspondent :अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय 24 अकबर रोड पर आज सैकड़ों की तादाद में सिख समाज के लोगो ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी पार्टी के सामने कांग्रेस पार्टी का समर्थन किया .
सिख समाज ने भाजपा की नफ़रत के खिलाफ़ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान का समर्थन किया और अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी से मिलकर राहुल गॉंधी के प्रति अपना प्रेम का प्रदर्शन किया .
सिक्ख समाज के सैकड़ों लोगों ने इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाक़ात के बाद देश में कांग्रेस को मज़बूत करने का संकल्प लिया उन्होंने देश में भाजपा और भाजपाइयों द्वारा चलाये जा रहे झूठे प्रोपगंडा की हवा निकाल दी।
आज सुबह से ही सिख समाज के लोग सरदार रणजीत सिंह और शाहनवाज शेख़ के नेतृत्व में कांग्रेस मुख्यालय में इकट्ठा हुए और कांग्रेस सांसद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाक़ात की .
इस मौके पर सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि आज जो देश का सिख समाज उठकर कांग्रेस मुख्यालय में आया है वो इस बात का सुबूत है कि इस देश में राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान कोने कोने में खुल गई है.
उन्होंने कहा पहले तो हम कहा करते थे लेकिन आज जनता खुद भाजपा से कह रही है कि देश राहुल गांधी की मोहब्बत से चलेगा ना कि भाजपा की नफरत से .
24 अकबर पर सम्पन्न इस कार्यक्रम में सिख संगत के प्रधानों,समाजसेवियों,धर्मगुरुओं और महिलाओं के साथ गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अनेकों महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद थे।
बातचीत के दौरान सिख समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि देश के सिख समुदाय का हमेशा से ही राहुल गांधी के प्रति सकारात्मक भाव रहा है.
सिक्ख नेताओं ने कहा जिस तरह से आज के समय में राहुल गांधी अपनी जान की परवाह किये बग़ैर देश के हर तबके , समुदाय , वर्ग और हर वंचित की लड़ाई लड़ रहे हैं और उनकी आवाज़ संसद से सड़क तक उठा रहे हैं.
उन्होंने कहा राहुल गाँधी की यह क़ुर्बानी और कोशिश देश को विकास और समृद्धि के नए आयाम तक पहुंचाएगी . आज देश को एक ऐसे ही नेता की तलाश थी जो सारे देश को एक साथ लेकर चल सके और समाज में मोहब्बत और सोहाद्र की बात कर सके।
सिख नेता रंजीत बेदी ने बताया कि सिख समाज भाजपा के खिलाफ खड़ा होने के लिए तैयार है .और भाजपा जिस तरह से देश में नफरत का ज़हर घोल रही है हमारा सिख समुदाय उसका पुरजोर विरोध करता है.
भाई रणजीत सिंह बेदी और उनके साथियों ने कहा भाजपा के नफरती मंसूबे को हम लोग कभी कामयाब नही होने देंगे।
इस अवसर पर दिल्ली प्रभारी शाहनवाज शेख और दिल्ली अध्यक्ष वाहिद कुरेशी ने सभी का धन्यवाद किया और सिक्ख समाज का भी आभार व्यक्त किया .
यहाँ पधारे सैकड़ों लोगों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी की सेवाओं और कार्यशैली को भी सराहा . साथ उनको अपने फ़र्ज़ के प्रति वफ़ादार रहने की भी सलाह दी .