Ticker news is only displayed on the front page.
[]
Home » Events » सीरत-उल-नबी पर iicc में भव्य कार्यक्रम का आयोजन
सीरत-उल-नबी पर iicc में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

सीरत-उल-नबी पर iicc में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

प्रेस विज्ञप्ति

उम्मत बेअमली और बदअमली से परेशान है -मुफ़्ती सनाउल हुदा

सीरत-उल-नबी कमेटी द्वारा इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में जलसे का आयोजन

सीरत-उल-नबी कमेटी दिल्ली द्वारा इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के सहयोग से सीरत-उल-नबी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका आग़ाज़ मुफ्ती अब्दुल रहीम की कुरान की तिलावत से हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सैयद फारूक ने की और इस्लामिक कल्चरल सेंटर के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर मुफ्ती सनाउल हुदा कासमी नायब नाजिम अमीर-ए- शरियत बिहार,ओडिशा व झारखंड द्वारा सीरत सोविनिर 2024 का औपचारिक विमोचन भी किया गया।

मुफ्ती साहब ने हमें हमारे पैगंबर की बात याद दिलाई कि अगर तुम अल्लाह से प्यार करते हो तो मेरे पीछे आओ। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर कहा कि किसी भी समसामयिक शिक्षा को अल्लाह से दूर नहीं करना चाहिए। आज उम्मत दुराचार और बदअमली से परेशान है।

शादियों में फिजूलखर्ची और अन्य सामाजिक कुरीतियों के कारण आज हमारी लड़कियाँ धर्मभ्रष्ट हो रही हैं और गैरों में शादी कर रही हैं। पैगम्बर साहब ने महिलाओं को अधिकार दिये और समानता की शिक्षा दी। पैगंबरों को कठिन परिस्थितियों में मानवता का रास्ता दिखाने के लिए भेजा जाता है।

READ ALSO  ENG vs IND 1st Test: Root Double Hundred Puts England On Top

मदीना के वाक्य का जिक्र करते हुए मुफ्ती सनाउल हुदा ने कहा कि जब मदीना में मुसलमान अल्पसंख्यक थे, तो हमारे पैगंबर ने सह-अस्तित्व और बहुलवादी समाज में रहने का सिद्धांत स्थापित किया ।

बद्र की लड़ाई और हुदैबिया की शांति के ज्ञान के सिद्धांत हमारे पैगंबर के जीवन में भी पाए जाते हैं। प्रार्थना का पालन और आपकी वसीयत में मानवाधिकारों का महत्व मानवता के लिए एक अनमोल उपहार है।

इससे पहले मौलाना अनीस अहमद आजाद बिलग्रामी कासमी ने अपनी तकरीर का फोकस पैगम्बर की जरूरत पर रखा। मनुष्य की विचार और कार्य करने की शक्ति सीमित है, इसलिए निर्णय सिंहासन पर होते हैं। हमारे पैगंबर ने उस धर्म को पूरा किया, जिसमें जीवन के हर पहलू के लिए मार्गदर्शन शामिल है।

फितना धर्मत्याग का जिक्र करते हुए मौलाना ने कुरान की यह आयत पढ़ी कि कुरान के रहते हुए आप कैसे अविश्वास कर सकते हैं। उन्होंने अल्लाह की इबादत, रसूल की आज्ञापालन और मानव सेवा को इस्लाम का सार बताया। मौलाना ने स्नान और नमाज अदा करने, गरीबों को खाना खिलाने, बीमारों से मिलने की सुन्नत के जरिए रसूल की जरूरत के महत्व को समझाया और अंत में संस्कार की प्रार्थना करने के बाद कुरान की शिक्षाओं पर अपना भाषण पूरा किया।

READ ALSO  Cambodia Ambassador presented Ram Temple Replica by Dr. Jolly

मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद ने जलसा के आयोजन पर खुशी जाहिर की और ऐसे जलसे में इस्लाम और मुसलमानों को लेकर फैलाई जा रही गलतफहमियों के बारे में बताया और दूसरों को संदेश देने की जरूरत पर जोर दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. सैयद फारूक ने लीव-इन रिलेशनशिप और अन्य सामाजिक बुराइयों की आलोचना करते हुए इनसे बचने की सलाह दी और महिलाओं के प्रति सम्मान, विधवाओं के विवाह और बच्चों के प्रति दया भाव रखने की सलाह दी।

नातिया कलाम मुहम्मद आजम सिद्दीकी और कारी मुहम्मद असदुल्लाह ने पेश किया। सीरत कमेटी के सचिव कौसर अली ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि कमेटी अब तक 143 कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है.

कार्यक्रम के अंत में कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल रशीद ने कहा कि सीरत कमेटी इस्लाम से जुड़ी गलतफहमियों को दूर करने के लिए इस्लामिक सेंटर के साथ एक सेमिनार का आयोजन करेगी. उन्होंने विद्वानों, विशिष्ट अतिथियों और दर्शकों को धन्यवाद दिया। मुफ़्ती सना अल हुदा की दुआ के साथ बैठक ख़त्म हुई.
अब्दुल रशीद (राष्ट्रपति)

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

9 − 6 =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)