Ticker news is only displayed on the front page.
[]
Home » News » National News » राहुल गांधी ने मीडिया से पूछा – मेरे शब्द क्यों हटाए गए
राहुल गांधी ने मीडिया से पूछा – मेरे शब्द क्यों हटाए गए

राहुल गांधी ने मीडिया से पूछा – मेरे शब्द क्यों हटाए गए

राहुल गांधी ने मीडिया से पूछा कि अडानी पर बोले गए मेरे भाषण के अंश को क्यों हटा दिया गया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अडानी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने के एक दिन बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार (8 फरवरी, 2023) को उनके भाषण को रिकॉर्ड से हटा दिया। भाषण को हटाए जाने के बाद राहुल गांधी ने पूछा कि मेरे भाषण को क्यों हटा दिया गया। इसके बाद वे संसद भवन में प्रवेश करने के लिए आगे बढ़े और फिर वापस आकर बोले, ‘नहीं, मैं पूछ रहा हूं कि मेरे शब्द क्यों हटाए गए?

राहुल गांधी

वहीं लोकसभा में प्रधानमंत्री के भाषण के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक भी जवाब नहीं दिया। अगर अडानी उनके मित्र नहीं हैं तो PM मोदी को कहना चाहिए था कि जांच कराएंगे। शेल कंपनियां बनी हैं, बेनामी पैसा घूम रहा है उस पर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा। साफ है कि PM अडानी को बचा रहे हैं।

देखिये देश से जुड़े कुछ खास मुद्दे -आरएसएस प्रमुख ने इस्लाम मज़हब अपनाया, और फिर वो ग़ायब

कांग्रेस सांसद केसी वेणूगोपाल ने कहा कि पीएम मोदी ने राहुल गांधी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया। वे यहां-वहां की बातें कर रहे थे। जनता को आज पीएम से कैसे जवाब की उम्मीद थी? क्या वे इसकी जांच कराएंगे? वे इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। ये दुर्भाग्यपूर्ण है। वे अडानी पर जवाब देने से क्यों बच रहे थे?

READ ALSO  गुजरात की एजेंसी ने किया ग्राउंड सर्वे, कहा- एग्जिट पोल के खिलाफ ‘कांग्रेस’ बनाएगी सरकार

कांग्रेस पार्टी की तरफ से कहा गया कि प्रधानमंत्री ने उज्‍जवला योजना के बारे में बड़े-बड़े दावे क‍िए। ज़मीनी हकीकत इससे अलग है। राज्‍यसभा में बताया गया क‍ि साल 2021-22 में 92 लाख लाभार्थियों ने एक बार भी र‍िफ‍िल नहीं कराया। क्‍या कारण है क‍ि लोग स‍िलेंडर नहीं भरा रहे? वही… ज‍िसके बारे में मोदी बोल नहीं सकते- महंगाई।

2014 से पहले का दशक हमेशा द लॉस्ट डिकेड के रूप में याद किया जाएगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने भाषण में कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले का दशक हमेशा द लॉस्ट डिकेड के रूप में याद किया जाएगा, लेकिन 2030 का दशक भारत का दशक है। विपक्षी पार्टियां हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आर्थिक प्रगति पर जब चर्चा होती है, तो यहां से निकल कर RBI को गाली देते हैं। 9 साल में कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिज्म की जगह कंपल्सिव क्रिटिसिज्म ने ले ली है और ये इसी में खोए हैं। सदन में जांच एजेंसियों के बारे में बहुत कुछ कहा गया, कई लोग इस सुर में सुर मिला रहे थे।

Also Read –  Pakistan’s Former President Pervez Musharraf Dies After Prolonged Illness

‘9 साल आलोचना करने की जगह आरोप में गंवा दिए’

पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने 9 साल आलोचना करने की जगह आरोप में गंवा दिए। चुनाव हार जाओ तो EVM को गाली, चुनाव आयोग को गाली..कोर्ट में फैसला पक्ष में नहीं आया तो सुप्रीम कोर्ट की आलोचना, भ्रष्टाचार की जांच हो रही हो तो जांच एजेंसियों को गाली, सेना अपना पराक्रम दिखाए तो सेना को गाली… सेना पर आरोप।

READ ALSO  Need for carrying empathy and compassion for those who have been left behind - Shri Goyal

‘मोदी के जादू ने अडानी को अमीर बना दिया’

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने मंगलवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि प्रधानमंत्री के जादू ने 2014 में 609वें रैंक वाले अडानी को दुनिया का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति बना दिया। राजनीति और व्यापार के ऐसे रिश्ते से ‘मित्र’ का बिजनेस कैसे बढ़ाएं, इसमें मोदी जी को ‘गोल्ड मेडल’ मिलना चाहिए। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि कैसे वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों में 609वें स्थान से दूसरे नंबर पर आ गए।उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार के अपने भ्रष्टाचार के डर को दर्शाता है।

बता दें, राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा था कि गौतम अडानी का नाम मुझे हर जगह सुनने को मिला। आप देश की किसी भी राज्य में चले जाइए। उन्होंने इस नाम के बारे में जब लोग मुझसे पूछते थे, तो वो मुझसे दो-तीन सवाल पूछते थे कि यह जो अडानी हैं, यह किसी भी बिजनेस में सफलता प्राप्त कर लेते हैं। यह कभी फेल नहीं होते हैं। यह कैसे हो रहा है।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

nineteen − 18 =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)