South Korea Plan Crash: साउथ कोरिया में भयानक हादसा प्लेन क्रैश, 179 पैसेंजर्स की मौत
लैंडिंग के दौरान नहीं खुल सके पहिये , एयरपोर्ट बाउंड्री से टकराकर हुआ भयानक ब्लास्ट
South Korea Plan Crash :न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक साउथ कोरिया में मुआन एयरपोर्ट पर जेजू एयर का विमान क्रैश हो गया। विमान में 175 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर समेत 181 लोग थे। इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई है। रेस्क्यू टीम ने 2 लोगों को जिंदा बचा लिया।मरने वालों में 84 पुरुष और 85 महिलाएं हैं
यह हादसा भारतीय समय के मुताबिक रविवार सुबह 5:37 बजे (लोकल टाइम सुबह 9:07 बजे) हुआ। बैंकॉक से आ रहा प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था, लेकिन लैंडिग गियर में खराबी की वजह से विमान के पहिए नहीं खुले।
इसमें प्लेन की बॉडी सीधे रनवे से टकराती है। इस दौरान विमान रनवे पर फिसलता हुआ एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल से जा टकराया। उसमें धमाके के साथ आग लग गई। प्लेन से सभी शव निकाले जा चुके हैं। अब तक 11 शवों की पहचान नहीं हो पाई है।
रॉयटर्स की खबर है कि हादसे के पहले मुआन एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) ने प्लेन से पक्षी टकराने का अलर्ट भेजा गया था। प्लेन के लैंडिंग गियर में खराबी की एक बड़ी वजह यह भी बताई जा रही है।