[]
Home » Sports & Health » पहला टी20 हारने के बाद क्या टीम इंडिया करेगी बदलाव ?
पहला टी20 हारने के बाद क्या टीम इंडिया करेगी बदलाव ?

पहला टी20 हारने के बाद क्या टीम इंडिया करेगी बदलाव ?

क्या ख़राब प्रदर्शन के बाद भी ईशान किशन को दिया जाएगा मौका ?

टी20

कैसा रहा है ईशान किशन का टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन

टी20 क्रिकेट में इशान किशन का बल्ला खामोश है। उन्हें अर्धशतक लगाए हुए 13 पारी हो गए हैं। पिछले 3 मैच में वह दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं। रांची में अपने होम ग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वह सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में केवल 40 रन ही बनाए थे। उन्होंने पहले मैच में 37 रन की पारी खेली थी। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के लिए टीम ऐसी चुनी गई है कि पिछले 10 मैच में सिर्फ 138 रन बनाने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज को प्लेइंग 11 से बाहर करना मुश्किल है।

राहुल गांधी ने क्यों रोकी भारत जोड़ो यात्रा ?

न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गई टीम इंडियामें विकेटकीपिंग विकल्प देखें तो इशान किशन के अलावा जितेश शर्मा हैं। जितेश शर्मा लोअर मीडिल ऑर्डर में खेलते हैं। ऐसे में इशान किशन की जगह उन्हें मौका देने का मतलब है कि टीम में 2-3 बदलाव करना पड़ेगा। यानी इशान किशन को ड्रॉप करने पर टीम को ओपनर और विकेटकीपर दोनों की जरूरत होगी। ऐसे में ईशान किशन को प्लेइंग 11 से बहार रखना मुश्किल होगा .

READ ALSO  Over 3.71 cr doses of COVID-19 vaccine administered in country

क्या अगला मैच खेलेंगे राहुल त्रिपाठी

टी20

बतौर ओपनर पृथ्वी शॉ को टीम में लाया गया, तो जितेश शर्मा को राहुल त्रिपाठी या दीपक हुड्डा की जगह मौका देना पड़ेगा। राहुल त्रिपाठी को केवल 3 मैच के बाद ड्रॉप करने का फैसला आसान नहीं होगा। उन्हें खुद को साबित करने का पूरा मौका दिया जाएगा। वहीं शुभमन गिल के पास भी 4 मैच का ही अनुभव है। टेस्ट और वनडे में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी का इन 4 मैचों में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

check out times of pedia youtube channel for more new update first of all 

READ ALSO  रन बना रहे संजू सेमसन को क्यों नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह?

क्या दीपक हुड्डा की जगह जितेश शर्मा को मिलेगा मौका

 

टी20

Also Watch – इधर मीडिया नफ़रत फैलाने में व्यस्त उधर चीन ने भारत के 26 पेट्रोलिंग Points बंद करदिये

दीपक हुड्डा की बात करें तो उनके बैटिंग पोज़िशन से काफी छेड़छाड़ की गई है। वह कभी नंबर 3 पर खेलते दिखे तो कभी फिनिशर के तौर पर। बता दें कि वह नंबर 3 पर शतक भी जमा चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वह बतौर फिनिशर खेले थे और एक मैच में उन्होंने नाबाद 41 रन की पारी खेली थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच टी20 में वह फेल रहे। दीपक हुड्डा टीम को स्पिन गेंदबाजी का भी विकल्प देते हैं। रांची में स्पिनर्स के लिए मुफिद पिच पर उन्होंने 2 ओवर गेंदबाजी भी की। ऐसे में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम में इस खिलाड़ी की जगह जितेश शर्मा को मौका मिलना मुश्किल है।

 

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

two × 3 =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)