देश में पहचान पत्र के तौर पर मान्य होगा पैन कार्ड ,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट 2023 पेश करते हुए पैन कार्ड को पहचान पत्र के तौर पर मान्य होने की जानकारी दी।
पठान का बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका– क्लिक करके पढ़ें
1 .पहचान पत्र के तौर पर पैन कार्ड मान्य होगा। KYC (Know Your Customer) प्रक्रिया को आसान बनाने का लक्ष्य
2 .आधार, कोविन, यूपीआई से विकास की गति में मदद। देश में डिजिटल और UPI ( Unified Payments Interface ) पेमेंट बढ़ा
3 .आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के लिए सेंटर बनाए जाएंगे- सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
4 .UPI के जरिए 126 लाख करोड़ का पेंमेंट। 7400 करोड़ रुपये के डिजिटल पेमेंट हुए
देखिए देश के अहम मुद्दों पर सवाल अली आदिल खान के साथ -इधर मीडिया नफ़रत फैलाने में व्यस्त उधर चीन ने भारत के 26 पेट्रोलिंग Points बंद करदिये
5 .डिजिलॉकर की एकीकृत व्यवस्था लागू की जाएगी। जिसमें जो दस्तावेज हैं वो विभिन्न बैंक, बिजनसेस, सरकारी एजेंसियां उनका इस्तेमाल कर सकें।
6 .स्मार्ट क्लासरूम, हेल्थकेयर के क्षेत्र में 5G सेवाओं का इस्तेमाल कैसे हो सके, इस पर काम किया जाएगा।
7 .कुछ मोबाइल फोन, कैमरे के लेंस सस्ते होंगे। इलेक्ट्रिक वीकल में इस्तेमाल होने वाली लीथियम आयन बैटरी पर आयात शुल्क घटेगा।
8 .EPFO (Employees’ Proviedent Fund Organisation ) सदस्यों की संख्या बढ़कर 27 करोड़ हुई। राष्ट्रीय डाटा नीति लाई जाएगी।