समाजवादी पार्टी ने आज़म खान के क़रीबी पर रामपुर लोक सभा उप चुनाव प्रत्याशी के नाम पर खेला दाव , और जताया भरोसा , समाजवादी और आज़म के बीच सियासी कश्मकश पर लगा फ़िलहाल विराम !!
मुजाहिद खान हादी की रिपोर्ट
Rampur : 6 जून को रामपुर के जिला कलेक्टर कार्यालय में परचा नाम ज़दगी अमल मे आई। इस बीच हज़ारो समर्थक पार्टी कार्यालय मे मौजूद रहे ।
खास बात यह है आजम खान इस अवसर पर खुद मौजूद थे , उन्होंने कहा आसिम राजा हमारी पार्टी के नेक दिल इंसान है , बहुत ईमानदार और सब लोगो के काम आने और सभी धर्मो के लोगो का सम्मान करने वाले नेता हैं।
आज़म खान ने लोगों से असीम राजा को वोट और पूर्ण समर्थन का आह्वान किया।
नाम ज़दगी पर्चा भरते वक़्त समाजवादी पार्टी के विधायक श्री नसीर अहमद खान भी मौजूद रहे ।
रामपुर ब्यूरो – टाइम्स ऑफ़ पीडिया
Please follow and like us: