भोपाल में मंगलवार को कोर्ट के सामने वकीलों ने जमकर हंगामा किया, वकीलों ने हंगामे के दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों की पिटाई कर दी, इस दौरान महिला वकीलों ने सड़क से गुजर रही महिला के साथ मारपीट की, दरअसल वकील एडवोकेट दीपेश शर्मा पर हुए हमले के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने राहगीरों के साथ मारपीट की। महिला वकील ने सड़क से गुजर रही महिला को थप्पड़ जड़े। महिला बाल खींचकर हमले की कोशिश की। स्कूटी से निकल रहे एक युवक को भी पीटा गया। पुलिस तमाशबीन बनी रही। आधे घंटे तक वकील सड़क पर हंगामा करते रहे।हंसा कॉम्प्लेक्स बीडीए कॉलोनी टीलाजमालपुरा निवासी 30 साल के वकील दीपेश शर्मा को अज्ञात लोगों ने शुक्रवार शाम सात हमीदिया अस्पताल तरफ से एक्टिवा सवार दो युवकों ने टक्कर मारने के बाद हुए विवाद में चाकू मार दिया था। घटना में दीपेश को गंभीर चोट आई है। वकीलों ने इसी के विरोध में मंगलवार को कोर्ट के सामने चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पीसी कोठारी भी मौजूद रहे। इस दौरान वकीलों ने लोग सड़क से गुजर रहे लोगों से मारपीट कर दी, मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गए। पाल में एक वकील के साथ मारपीट के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को कोर्ट के सामने वकीलों ने प्रदर्शन किया.
Times Of Pedia Times of Pedia TOP News | Breaking news | Hot News | | Latest News | Current Affairs


