बगैर राहुल गांधी के आगे बढ़ी भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में चल रही है। यह यात्रा शुक्रवार दोपहर जम्मू संभाग से बनिहाल की तरफ आगे बढ़ गई। शुक्रवार को कांग्रेस की यात्रा में भारी भीड़ के बाद असमंजस की स्थिति बन गई, जिसके बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही यह यात्रा कुछ देर के लिए रुक गई। हालांकि थोड़ी देर बाद कांग्रेस की यात्रा बगैर राहुल गांधी श्रीनगर की तरफ आगे बढ़ गई।
क्यों रोकी गयी यात्रा
शुक्रवार को बनिहाल से आगे बढ़ने पर यात्रा में क्या हुआ इस बारे में दोपहर में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। अनंतनाग में कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा के दौरान पुलिस की तरफ से किया गया इंतजाम पूरी तरह से चरमरा गया। इस दौरान भीड़ को मैनेज करने के लिए सुरक्षाकर्मी कहीं भी नज़र नहीं आ रहे थे।
उन्होंने आगे कहा, “यात्रा के दौरान मेरे साथ चलने वाले सुरक्षाकर्मी बहुत असहज थे इसलिए मुझे अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। अन्य यात्री भारत जोड़ो यात्रा के साथ आगे बढ़ गए हैं।”
राहुल ने कहा हमारी यात्रा जारी रहेगी
अनंतनाग में राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि पुलिस भीड़ मैनेज करे ताकि हम यात्रा कर सकें। मेरे सुरक्षाकर्मी जो सिफारिश कर रहे हैं, उसके खिलाफ जाना मेरे लिए बहुत मुश्किल है।” प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या वो सुरक्षा में हुई चूक के बावजूद भी अपनी यात्रा जारी रखेंगे तो उन्होंने कहा कि हमारी यात्रा जारी रहेगी।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच श्रृंखला का पहला मैच रांची में
पिछले साल कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा का आगाज करने वाले राहुल ने कहा कि यह जम्मू-कश्मीर प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वो सुरक्षा प्रदान करे। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों के लिए सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी।
क्या कहा था जयराम रमेश ने ?
इससे पहले कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम रमेश ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजनीति अपनी जगह है पर कश्मीर घाटी में राहुल गांधी की सुरक्षा से खिलवाड़ करके सरकार ने अपने निम्नतम से भी निम्नतम स्तर का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, “भारत पहले ही इन्दिरा गांधी जी और राजीव गांधी जी को खो चुका है, किसी भी सरकार या प्रशासन को ऐसे मामलों पर राजनीति करने से बाज आना चाहिए।”
check out times of pedia youtube channel for more new update first of all