भारतीय सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीपी मलिक ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर जो युवक हिंसा कर रहे हैं, वे सेना के लिए फिट नहीं है। जिन लोगों ने बसों को जलाया और सड़क पर उत्पात मचाया है। सेना उन लोगों को भर्ती करने में रुचि नहीं रखती।
जनरल मलिक के मुताबिक हमें यह समझना होगा कि सशस्त्र बल एक स्वयंसेवी बल हैं। यह एक कल्याणकारी संगठन नहीं है और इसमें देश के लिए लड़ने वाले सबसे अच्छे लोग होने चाहिए, जो देश की रक्षा कर सकें।
जनरल मलिक ने कहा कि युवकों के मन जो आशंका हैं, सरकार को उनका दूर करना होगा। क्योंकि ये योजना अभी घोषित हुई है, इसलिए काफी संख्या में लोगों की इसकी पूरी जानकारी नहीं है। सरकार की ओर से इस योजना के बारे में रिटायर्ड सेना अधिकारियों को भी पूरी जानकारी देनी होगी। युवकों द्वारा धरने प्रदर्शन करने के सवाल पर जनरल मलिक ने कहा कि युवकों की बात भी सुननी चाहिए, अगर योजना से उनको कोई तकलीफ है तो उसको दूर किया जाना चाहिए।
मलिक ने कहा कि केवल सेना के बजट को देखते हुए ही यह योजना नहीं बनाई गई है, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए यह योजना दो साल में तैयार की गई है। क्योंकि भविष्य में टेक्नालॉजी का प्रयोग अधिक होगा। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए सीनियर सैन्य अधिकारियों ने यह योजना जारी है।
जनरल मलिक ने कहा कि इस स्कीम के तहत हर साल 46 हजार युवाओं की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर साल करीब 50 हजार सेना के जवान सेवानिवृत्त होते हैं, इसलिए इन खाली होने वाले पदों को भरने के लिए यह स्कीम गई है।