यूं तो योगी की पकड़ उत्तर प्रदेश में मजबूत मानी जा रही है किन्तू नरेंद्र मोदी का उन्हें इग्नोर करना उत्तर प्रदेश की 50 सीटों पर भारी उलट फेर का संकेत देता है….एक नज़रिया
Omendr Saxena
राजस्थान की लोकसभा की 25 सीटों से तीन गुना ज्यादा लगभग 50 के आसपास सीटों वाला उत्तर प्रदेश लगता है इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अबकी बार 400 पार के नारे की किरकिरी करता प्रतीत हो रहा है।
उत्तर प्रदेश में टिकटों के बंटवारे को लेकर जहां घमासान मचा हुआ है उम्मीदवार चुनाव लड़ने से मना कर अपने टिकट वापसी की धमकी दे रहे हैं वही देश के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के रूप में जब से योगी आदित्यनाथ को चुना है तब से नरेंद्र मोदी की आंख के योगी किरकिरी बने हुए है।
अभी हाल ही मे एक सभा के मंच पर जिस प्रकार भाजपा के समर्थित एक उम्मीदवार को इग्नोर किया गया उस बेचारे को मोदी जी को पहनाऐ जाने वाले 50-55 किलो के हार तक को हाथ नहीं लगाने दिया, ना भेट स्वरूप दिए जाने वाले हल पर ही उस कैंडिडेट को हाथ लगाने दिया।
वहीं मंच पर आते ही मोदी सबसे हाथ जोड़कर मिले किंतु उस उम्मीदवार के साथ-साथ योगी आदित्यनाथ को भी इग्नोर करते हुए आगे बढ़ गए। यह बॉडी लैंग्वेज नरेंद्र मोदी की सारी जनता ने देखी और कयास लगाया के योगी और मोदी के रिश्ते अब सहज और अच्छे नहीं रहे हैं।
यूं तो योगी की पकड़ उत्तर प्रदेश में मजबूत मानी जा रही है किन्तू नरेंद्र मोदी का यू उन्हें इग्नोर करना उत्तर प्रदेश की 50 सीटों पर भारी उलट फेर का संकेत देता है ।।जैसे मोदी के नारे’ कांग्रेस विहीन भारत ‘ की हवा निकाली थी वैसे ही लगता है, इस बार “अब की बार 400 पार” के गुब्बारे की हवा भी यह चुनाव निकाल देगा!!
राजस्थान की 25 की 25 सीटे जीतने का ख्वाब भी भाजपाइयों का टूटता नजर आ रहा है। इस बार सम्मानजनक सीटे भी ले आ पाए तो बहुत बड़ी बात होगी! सत्ता मद में डूबे इन भाजपाइयों को यह चुनाव उनकी वास्तविक जमीन दिखाता सा नजर आ रहा है।
देखते हैं 19 और 26 तारीख को मतदाता का रुझान क्या रहता है भाजपाइयों के पक्ष में या,,,,,,,,,,, मेरे इन विचारों से सभी मेरे साथियों का सहमत होना कतई आवश्यक नहीं है, यह मेरे अपने निजी विचार है, जिन्हें रखना मेरा दायित्व है और मेरा अधिकार।
लेखक वरिष्ठ फोटो पत्रकार हैं , दूरदर्शन राजस्थान में २ दशक अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वर्तमान में पत्रकारों को नये की एक बड़ी संस्था भी चलाते हैं