भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैच की सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है।
उसके अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण नागपुर में 9 फरवरी 2023 से होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। 388 इंटरनेशनल विकेट लेने वाला गेंदबाज नागपुर टेस्ट से बाहर ,जोश हेजलवुड की गैरमौजूदगी में स्कॉट बोलैंड को विदेश में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल सकता है।
Also Read- त्रिपुरा में सत्ता बचाने के लिए BJP का बड़ा प्लान
जोश हेजलवुड के पहले टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को विदेश में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल सकता है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 28 विकेट लिए हैं। वनडे इंटरनेशनल में वह 14 मैच में 16 और टी20 इंटरनेशनल में 3 मैच में 3 विकेट ले चुके हैं।
मिचेल स्टार्क पहले ही हो चुके हैं पहले टेस्ट मैच से बाहर
नागपुर में जोश हेजलवुड की कमी ऑस्ट्रेलिया को खल सकती है। जोश हेजलवुड की ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ 32 साल के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का अंगुली की चोट के कारण पहले टेस्ट से चूकना निश्चित है। चोटिल अंगुली के कारण ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के भी दूसरे टेस्ट तक गेंदबाजी करने की संभावना नहीं है। अब जोश हेजलवुड भी ऑस्ट्रेलिया के चोटिल खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं।
देखिए देश के अहम् मुद्दों पर सवाल अली आदिल खान के साथ – धर्म की ज़हरीली घुट्टी से विकास बीमार
1.96 मीटर लंबे जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ 15 टेस्ट मैच में 51 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। जोश हेजलवुड ने अब तक 59 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 222 विकेट लिए हैं। हालांकि, वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 169 मैच (59 टेस्ट, 69 वनडे और 41 टी20 इंटरनेशनल) में 388 विकेट ले चुके हैं। इसमें उनके टी20 इंटरनेशनल में 58 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 108 विकेट भी शामिल हैं।
पहले टेस्ट के खत्म होने और दूसरे मैच के शुरू होने में सिर्फ 3 दिन का अंतर है। ऐसे में यह हो सकता है कि जोश हेजलवुड दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट होने के लिए समय ले रहे हों। इसका मतलब है कि स्कॉट बोलैंड को नागपुर में पैट कमिंस के साथ गेंदबाजी की शुरुआत कर सकते हैं। अनकैप्ड स्पीडस्टर लांस मॉरिस दूसरा तेज विकल्प हैं।