केन्द्रीय गृह मंत्री तीन दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर जाएंगे। वे 4 मई से 6 मई के बीच पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री शाह 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की रणनीति पर स्थानीय नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे।
अब तक कि जानकारी के अनुसार केन्द्रीय मंत्री शाह 4 मई की रात को कोलकाता पहुंचेंगे। 5 मई को वह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तरी 24 परगना जिले के हिंगालगंज जाएंगे।
उसके बाद वह उत्तरी बंगाल के दार्जिलिंग पहुंचेंगे जहां वे रेलवे इंस्टीच्यूट ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेगे। इस बात की भी संभावना जतायी जा रही है कि केन्द्रीय गृहमंत्री 5 मई को अपनी दार्जिलिंग यात्रा के दौरान अलग-अलग राजनीतिक दलों और गैर राजनीतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।अब तक के कार्यक्रम के मुताबिक गृहमंत्री 6 मई को को उत्तरी बंगाल के कूचबिहार जिले जाएंगे जहां तीन बीघा में वे एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 6 मई की दोपहर गृहमंत्री कोलकाता लौट आएंगे, खबरों के मुताबिक वे वहां प्रदेश के भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे और उसी दिन दिल्ली वापस लौट जाएंगे।भाजपा की हार के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री शाह का यह पहला बंगाल दौरा है।
अभी हाल ही में भाजपा ने बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट को भी गंवा दिया है जिसे 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा ने दो लाख से अधिक वोटों से जीता था।