[t4b-ticker]
[]
Home » News » National News » सिसोदिया की गिरफ्तारी के पक्ष में नहीं CBI : केजरीवाल
सिसोदिया की गिरफ्तारी के पक्ष में नहीं CBI : केजरीवाल

सिसोदिया की गिरफ्तारी के पक्ष में नहीं CBI : केजरीवाल

सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी का पूरे देश में विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली: आखिरकार मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हो ही गयी . इसके बाद आज सोमवार को आम आदमी पार्टी ने पूरे देश में प्रदर्शन करके अपना घोर विरोध प्रकट किया . दिल्ली में पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक और झड़प की तस्वीरें भी सामने आईं .

जिस तरह से केंद्र सर्कार विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारियां और उनपर Raides की कार्रवाइयां कर रही है . इसके बाद जनता भी राजनितिक दिशा को समझने की कोशिश कर रही है . चुनाव में विपक्ष इकठ्ठा हो या न हो किन्तु बीजेपी ने विपक्ष के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है .

AAP के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अधिकतर अधिकारी हमारे उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के पक्ष में नहीं थे, लेकिन उन्होंने ‘राजनीतिक दबाव’ के कारण ऐसा किया.

याद रहे सीबीआई अधिकारियों ने 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार को सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था.हालाँकि यह नीति अब समाप्त की जा चुकी है.

केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया , ‘ सीबीआई के अधिकतर अधिकारी मनीष को गिरफ्तार करने के पक्ष में नहीं थे.वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत भी नहीं है.हालांकि उनकी गिरफ्तारी को लेकर काफी राजनीतिक दबाव था और उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं के आदेश का पालन करना था.”

सिसोदिया से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को पिछले साल जून में गिरफ्तार किया गया था. जो अभी भी जेल में ही हैं

aap के सूत्रों का कहना है कि दिल्ली की स्वास्थ्य तथा शिक्षा सेवाओं में आए व्यापक परिवर्तन में इन दोनों नेताओं की अहम भूमिका रही है.पार्टी की लोकप्रियता और निरंतर चुनावी सफलता में भी इनका योगदान रहा है.इसी लिए इन दोनों को टारगेट किया गया है

UP के पूर्व मुख्यम्नत्री अखिलेश यादव ने भी की आलोचना

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का जिक्र आने पर कहा ‘यहां यह बात समझनी होगी कि इसमें कौन—कौन मिला हुआ है.यह एक बड़ी साजिश है.हमें तो यह पढ़ने को मिल रहा है कि भाजपा का कोई अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ है, वह भी इसमें शामिल है.’


यादव ने कहा ‘ जितने भी विपक्षी नेता के खिलाफ आयकर विभाग , प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई सबको लगाया जा रहा है ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव को प्रभावित किया जा सके.लेकिन जनता यह सब देख रही है.’

सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जिस तरीके से देश की संपत्तियां बेची जा रही हैं , बेरोज़गारी और मंहगाई चरम पर है सरकार के पास कोई जवाब नहीं है.आप उत्तर प्रदेश को ही देख लीजिए.यहां की राज्यपाल के अभिभाषण में राज्य में बेरोजगारी की दर चार प्रतिशत बताई जा रही है.बजट भाषण में भी चार प्रतिशत बेरोजगारी दर बताई गई है क्या यह सच है ?’

सपा अध्यक्ष ने एक दुसरे ट्वीट में लिखा ‘मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी ने साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार वर्ष 2024 से पहले ही अपनी हार मान चुकी है, इसीलिए अलग-अलग प्रदेशों में विपक्षी राजनीतिक शक्तियों को झूठे मुक़दमों में फँसा रही है, लेकिन संघर्षशील लोग जेल जाने से नहीं डरते.सच को भला कब तक गिरफ़्तार रखा जा सकता है.’

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार शाम , वर्ष 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था .

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

twenty + eleven =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)