Ticker news is only displayed on the front page.
[]
Home » SELECT LANGUAGE » HINDI » गज़ा में संघर्ष-विराम के लिए विचार : हमास 
गज़ा में संघर्ष-विराम के लिए विचार : हमास 

गज़ा में संघर्ष-विराम के लिए विचार : हमास 

GHAZA YUDHH VIRAM KI KOSHISH

GHAZA YUDHH VIRAM KI KOSHISH

लेबनान के ईरान समर्थित हथियारबंद संगठन हिज़्बुल्लाह ने दावा किया था कि अरब अल-अरामशे इलाक़े में ये हमला उसने ही किया था

फिलिस्तीनी संगठन हमास ने कहा है कि वह गज़ा में संघर्ष-विराम के लिए इस्रायल के नए प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। मिस्र दोनों पक्षों के बीच कई महीनों से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए समझौते के लगातार प्रयास कर रहा है ताकि दक्षिणी गज़ा शहर में इस्रायल के जमीनी हमले को टाला जा सके।

हमास ने दो सप्ताह पहले संघर्ष विराम के लिए इस्रायल को प्रस्ताव दिया था। हमास ने इस्रायली प्रस्ताव के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

READ ALSO  प्रधानमंत्री के भाषण से निराश चीफ जस्टिस ठाकुर ने कहा- डेढ़ घंटे बोले , जजों पर एक शब्‍द नहीं

इस बीच  इसराइल की सेना ने कहा है कि लेबनान से उसके उत्तरी इलाक़े में दाग़ी गई टैंक रोधी मिसाइलों और ड्रोन के हमले में उसके 14 सैनिक ज़ख़्मी हो गए हैं. इनमें से छह की हालत गंभीर है.

लेबनान के ईरान समर्थित हथियारबंद संगठन हिज़्बुल्लाह ने दावा किया था कि अरब अल-अरामशे इलाक़े में ये हमला उसने ही किया था. हिज़बुल्लाह ने कहा कि हाल ही में इसराइल के हमले में उसके कमांडर और लड़ाकों की मौत हो गई थी और इसी के जवाब में उसने इसराइल पर हमला किया था.

इसराइल और हमास के बीच युद्ध विराम कराने और इसराइली बंधकों को रिहा कराने की कोशिशों में अमरीका और मिस्र के साथ साथ क़तर भी  अहम भूमिका निभाता आ रहा था.

अमरीका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को कहा था कि, ‘बुनियादी बात ये है कि हमास को ये प्रस्ताव स्वीकार करना ही होगा और उन्हें फ़लस्तीनियों के साथ साथ पूरी दुनिया को ये बताना होगा कि आख़िर वो बातचीत क्यों नहीं कर रहे हैं.inputs bbc

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

8 + 4 =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)