लेबनान के ईरान समर्थित हथियारबंद संगठन हिज़्बुल्लाह ने दावा किया था कि अरब अल-अरामशे इलाक़े में ये हमला उसने ही किया था
फिलिस्तीनी संगठन हमास ने कहा है कि वह गज़ा में संघर्ष-विराम के लिए इस्रायल के नए प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। मिस्र दोनों पक्षों के बीच कई महीनों से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए समझौते के लगातार प्रयास कर रहा है ताकि दक्षिणी गज़ा शहर में इस्रायल के जमीनी हमले को टाला जा सके।
हमास ने दो सप्ताह पहले संघर्ष विराम के लिए इस्रायल को प्रस्ताव दिया था। हमास ने इस्रायली प्रस्ताव के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
इस बीच इसराइल की सेना ने कहा है कि लेबनान से उसके उत्तरी इलाक़े में दाग़ी गई टैंक रोधी मिसाइलों और ड्रोन के हमले में उसके 14 सैनिक ज़ख़्मी हो गए हैं. इनमें से छह की हालत गंभीर है.
लेबनान के ईरान समर्थित हथियारबंद संगठन हिज़्बुल्लाह ने दावा किया था कि अरब अल-अरामशे इलाक़े में ये हमला उसने ही किया था. हिज़बुल्लाह ने कहा कि हाल ही में इसराइल के हमले में उसके कमांडर और लड़ाकों की मौत हो गई थी और इसी के जवाब में उसने इसराइल पर हमला किया था.
क़तर के प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनका देश इसराइल और हमास के बीच बातचीत में अपनी भूमिका की नए सिरे से समीक्षा कर रहा है.
इसराइल और हमास के बीच युद्ध विराम कराने और इसराइली बंधकों को रिहा कराने की कोशिशों में अमरीका और मिस्र के साथ साथ क़तर भी अहम भूमिका निभाता आ रहा था.
अमरीका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को कहा था कि, ‘बुनियादी बात ये है कि हमास को ये प्रस्ताव स्वीकार करना ही होगा और उन्हें फ़लस्तीनियों के साथ साथ पूरी दुनिया को ये बताना होगा कि आख़िर वो बातचीत क्यों नहीं कर रहे हैं.inputs bbc