बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रणौत का विवादों से पुराना नाता है। वह अक्सर अपनी बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर कंगना चर्चा में हैं।
कंगना रणौत ने एक फिल्म पत्रिका पर मुकदमा दायर करने का फैसला किया है। कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी फैंस के साथ साझा की है। एक्ट्रेस मैगजीन पर मुकदमा इसलिए कर रही हैं, क्योंकि मना करने के बावजूद कंगना को अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया जा रहा है।
कंगना रणौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने मैगजीन के खिलाफ मुकदमा दायर करने की वजह भी बताई है। कंगना का दावा है कि एक प्रतिष्ठित फिल्म मैगजीन मना करने के बावजूद उन्हें अपने अवॉर्ड फंक्शन में आने का बुलावा भेज रही है।
इतना ही नहीं, उनकी फिल्म ‘थलाइवी’ को अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया है। इस बात से कंगना बेहद खफा हैं।कंगना ने मैगजीन को टैग करते हुए लिखा है, ‘मैंने वर्ष 2014 में इस तरह की अनैतिक, भ्रष्ट और पूरी तरह से अनुचित चीजों पर बैन लगा दिया है, लेकिन इस वर्ष मेरे पास उनके अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लेने के लिए लगातार कई फोन आ रहे हैं। वे मुझे फिल्म ‘थलाइवी’ के लिए अवॉर्ड देना चाहते हैं। इस बात से मैं हैरान हूं कि वे अभी भी मुझे नॉमिनेट कर रहे हैं। इस तरह की चीजों को बढ़ावा देना मेरी गरिमा, कार्य नैतिकता और वेल्यू सिस्टम के बाहर है। इसलिए, मैंने मुकदमा करने का फैसला किया है। थैंक्स।’
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल फिल्मफेयर अवार्ड्स के लिए कंगना रणौत को अभिनेत्री कियारा आडवाणी, कृति सेनन, परिणीति चोपड़ा, तापसी पन्नू और विद्या बालन के साथ ‘थलाइवी’ के लिए लीड रोल केटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। हालांकि, कंगना को यह नॉमिनेशन पसंद नहीं आया और वह इस पर आग बबूला हैं।