सुबह-सुबह महंगाई का झटका! 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए दूध के दाम
अमूल ने बयान जारी कर बताया कि दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। दूध के बढ़े हुए दाम 3 फरवरी से लागू होंगे।
अमूल ने शुक्रवार 3 फरवरी को अपने सभी पैकेट दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने जानकारी दी कि अमूल ने अमूल पाउच दूध के सभी वेरिएंट की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
पढ़िए स्वास्थय से जुड़ी खबरे » कोलेस्ट्रोल के आम लक्षण आप को ज़रूर पता होने चाहिए
दूध के बढ़े हुए दाम 3 फरवरी से लागू होंगे
दूध के बढ़े हुए दाम शुक्रवार 3 फरवरी से लागू होंगे। कंपनी के नए रेट के मुताबिक, अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा जबकि इसके 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे। अमूल गोल्ड दूध का आधा लीटर का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा जबकि इसके 1 लीटर के लिए 66 रुपये चुकाना होगा। अमूल गाय के दूध आधे लीटर के लिए 28 रुपये चुकाने होंगे जबकि एक लीटर की कीमत बढ़कर 56 रुपये हो गई है। वहीं, फुल क्रीम दूध अब 70 रुपए प्रति लीटर का मिलेगा।
देखिए देश के अहम् मुद्दों पर सवाल अली आदिल खान के साथ – धर्म की ज़हरीली घुट्टी से विकास बीमार
कांग्रेस ने साधा निशाना
दूध के दाम बढ़ने पर कांग्रेस ने अच्छे दिन का जिक्र कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा, “अमूल दूध 3 रुपए तक महंगा हो गया। पिछले 1 साल में ‘8 रुपए’ दाम बढ़े हैं। फरवरी 2022: अमूल गोल्ड 58 रुपए लीटर। फरवरी 2023: अमूल गोल्ड 66 रुपए लीटर। अच्छे दिन?” इससे पहले अमूल ने अक्टूबर 2022 में कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। कहा गया था कि कीमतों में यह वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है।
Mother Dairy ने दिसंबर 2022 में दो रुपये बढ़ाए थे दूध के दाम
इससे पहले दिसंबर 2022 में दुग्ध विक्रेता मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर इलाके में बेचे जाने वाले अपने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए थे. हालांकि, जब मदर डेयरी ने दिसंबर 2022 में दूध की कीमतों में इज़ाफ़ा किया था, तब अमूल ने कहा था कि उसकी ऐसी कोई योजना नहीं है।