एलन मस्क ने संकेत दिए हैं कि फ्री में ट्विटर यूज करने वालों के दिन अब लद सकते हैं. मस्क ने बड़ा ऐलान करते हुए ट्विटर में बड़े बदलावों की ओर इशारा किया है. अपने ट्वीट में कहा कि,
“कैजुअल यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा मुफ्त रहेगा. लेकिन कमर्शियल और सरकारी यूजर्स को इसके लिए थोड़ी सी लागत चुकानी पड़ सकती है.”टेस्ला प्रमुख मस्क पिछले महीने से ट्विटर में बदलाव का सुझाव दे रहे हैं. हाल ही में कंपनी को खरीदने के बाद, मस्क ने कहा कि वह नई सुविधाओं के साथ प्लेटफॉर्म को बढ़ाना चाहते हैं, विश्वास बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम को ओपन सोर्स बनाना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वे स्पैम बॉट्स को हराना चाहते हैं और ये प्रमाणित भी करेंगे.
पिछले महीने, ट्विटर के साथ सौदा करने से पहले ही, मस्क ने ट्विटर ब्लू प्रीमियम सदस्यता सेवा में कुछ बदलाव करने का सुझाव दिया था, जिसमें इसकी कीमत में कमी भी शामिल थी.
एलन मस्क के हाथों में आने के बाद ट्विटर अपने यूजर्स के लिए पहली बार कोई नया फीचर लेकर आया है. ट्विटर, ‘ट्विटर सर्कल’ नाम के एक नए फीचर का टेस्ट कर रहा है, जहां यूजर्स 150 लोगों के एक छोटे ग्रुप को चुन सकते हैं, जिनके साथ वे अपने ट्वीट शेयर कर सकते हैं.
ट्विटर का नया फीचर इंस्टाग्राम के क्लोज फ्रेंड्स फीचर के जैसा ही है, जो यूजर्स को उनकी स्टोरी के लिए ऑडियंस चुनने की अनुमति देता है.