
चारधाम यात्रा शुरू किये जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल के नेतृत्व में विधानसभा के सामने कांग्रेस का एक दिवसीय धरना
देहरादून दि – अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के विचार विभाग की उपाध्यक्ष डॉ. जाया शुक्ला ने उत्तराखंड विशेषतर चार धाम क्षेत्रों के आर्थिक और अन्य प्रकार से होने वाली दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए आक्रोश जताया | और बीजेपी के कार्यकाल में चार धाम यात्रा के अविलम्ब के बारे में बात की और कहा की ये बड़े अफ़सोस की बात है खुदको हिन्दू प्रेमी और सनातन आस्था से जोड़ने वाली बीजेपी देश भर के हिन्दुओं को हर कदम पर ठगने का काम कर रही है | डॉ. शुक्ला ने कहा की पिछले साढ़े चार वर्षों से उत्तराखंड में बेरोज़गारी की दर 600 % बढ़ गयी है |

चार धाम यात्राओं से होने वाली आमजन की आमदनी पर बहुत बुरा असर पड़ा, इसके कारण जीवन यापन कठिन होगया है | 58 मंदिरों को ग्रहण करते हुए एक बड़ा देवस्थानम बोर्ड बनाया गया है उसमें भी आश्चर्यजनक रूप से केवल तीन व्यक्ति क्षेत्र के है, बाकी अडानी अम्बानी जैसे मित्रगण, भाजपाई सांसद आदि है | डॉ. जाया ने कहा- “पूजा की विधि भी सुविधानुसार कर दी गयी है, स्मार्ट सिटी कहकर केदारनाथ धाम की रचना और प्राकर्तिक स्वरुप बदल दिया गया है | मुकदमें के नाम पे केवल समय नष्ट हो रहा है |
डॉ. शुक्ला ने मांग की है की अविलम्ब चार धाम यात्रा शुरू करवाएं | बर्फ पड़नी शुरू होने से केवल 14 -15 दिन ही यात्रा चलेगी किन्तु राज्य के लोगों की कुछ आमदनी ज़रूर बढ़ेगी | भाजपा सरकार को प्रदेश की गरीब जनता को इतनी तो राहत देनी चाहिए |
बात दावों से नहीं, काम से बनेगी
पाखण्ड छोढ़ो , काम करो !
अखिल भारतीय कॉंग्रेस के विचार विभाग की अध्यक्ष डॉ जया शुक्ला ने उत्तराखंड की अधिष्ठात्री माँ नन्दा सुनंदा देवी की पूजा आराधना के पावन पर्व नन्दाष्टमी के अवसर पर सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं ।

इसी अवसर पर कॉंग्रेस वरिष्ठ और गांधीवादी नेता ऑस्कर farnandez को भी याद करते हुए सभी उपस्थित गणों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए , मुख्यतः dr जया शुक्ला ने उनके नेतृत्व में कॉंग्रेस के लिए किए गए महत्व पूर्ण कामों को याद किया और कहा कि ऑस्कर हमारे बड़े भाई की हैसियत से हमारा मार्गदर्शन करते रहे। दिवंगत नेता को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। उनके द्वारा कॉंग्रेस सर्कार में देश के लिए किए गए महत्व पूर्ण कामों को याद किया गया ।
NFK
Please follow and like us: