पिछले दिनों जिला बागपत में मुरशिदुल उम्मत मैमोरियल चेरिटी एंड एजूकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान (ज़ेरे एहतमाम ) आल इन्डिया नातिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . जिस में पचास से ज़्यादा बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं (सलाहियतों ) का मज़ाहिरा किया .
कार्यक्रम का उध्घाटन चौधरी नसीम , चौधरी गुलबहार और दीगर महमानों ने रिबन काट कर किया . प्रोग्राम की अध्यक्षता मास्टर अकरम पुर्व प्रधान असारा ने की, मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना आरिफ़, सिराज नोमानी अध्यक्ष आल इन्डिया तहरीक अवामे हिन्द ने अपनी मुफ़ीद बातों से हाज़रीन को मुस्तफ़ीज़ किया . और हमारे मोअज़्ज़िज़ मेहमानों ने बच्चों का होसला बढाया . प्रोग्राम का संचालन मौलाना नदीम अख्तर राही ने किया .
ट्रस्ट के अध्यक्ष क़ारी मुहम्मद यूसुफ़ ने प्रोग्राम में आए सभी महमानों का शुक्रिया अदा किया प्रोग्राम की सरपरस्ती मास्टर आबिद साहब ने की .
इस ख़ास प्रतियोगिता में पहले स्थान पर हुमेरा रिज़वान ( बुढाना ) रही , जबकि दूसरा स्थान माहिनूर चौधरी डी एस पब्लिक जूनियर हाई स्कूल बिलासपुर ने हासिल किया . तीसरे स्थान हासिल करने में गुलफशा शेरनगर ने कामयाब रहीं .
प्रोग्राम के कनविनर मुहम्मद तारिक़ फ़लाही असारा रहे और इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में मास्टर शकील अहमद , मास्टर इसलामुद्दीन, क़ारी इमरान , मुफ़्ती दिलशाद मौलाना रिज़वान , मौलाना आबिद ,मुफ़्ती नासिर , क़ारी नदीम , क़ारी अराफ़ात,क़ारी यामीन, मौलाना शेह्ज़ाद का हम किरदार रहा . जबकि बस्ती के ज़िम्मेदारों ने भी अपनी दुआओं और सहयोग से नवाज़ा .
प्रतियोगिता में पहला दूसरा और तीसरा मक़ाम हासिल करने वाले बच्चों को इनामात और CERTIFICATE से सम्मानित किया गया .
Please follow and like us: