[]
Home » News » National News » आयुष मंत्री ने सफदरजंग अस्पताल में यूनानी और सिद्ध केन्द्रों का उद्घाटन किया
आयुष मंत्री ने सफदरजंग अस्पताल में यूनानी और सिद्ध केन्द्रों का उद्घाटन किया

आयुष मंत्री ने सफदरजंग अस्पताल में यूनानी और सिद्ध केन्द्रों का उद्घाटन किया

आयुष मंत्री ने सफदरजंग अस्पताल में यूनानी और सिद्ध केन्द्रों का उद्घाटन किया

The Minister of State for AYUSH (Independent Charge) and Defence, Shri Shripad Yesso Naik inaugurating the Unani Medical Centre at Safdarjung Hospital, in New Delhi on September 13, 2019.

आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा रक्षा राज्य मंत्री श्री श्रीपद येसो नाइक ने आज नई दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में यूनानी मेडिकल सेंटर और सिद्ध क्लिनिकल रिसर्च यूनिट का उद्घाटन किया। यूनानी मेडिकल सेंटर की स्थापना केन्द्रीय यूनानी औषधि अनुसंधान परिषद (सीसीआरयूएम) तथा सिद्ध क्लिनिकल रिसर्च यूनिट की स्थापना केन्द्रीय सिद्ध औषधि अनुसंधान परिषद (सीसीआरएस) ने की है।

इस अवसर पर श्री नाइक ने कहा कि भारत सरकार आयुष औषधि प्रणाली के जरिए लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में विशेष रूचि ले रही है। उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय, आयुष भारत के अनुरूप देश भर के डेढ़ लाख स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्रों की मदद करेगा।

आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में यूनानी सेंटर का उदघाटन करने के बाद

श्री नाइक ने बताया कि सरकार ने देश भर में 12,500 आयुष स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्र खोले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिनमें से 4,000 केन्द्र इस वर्ष के दौरान स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि यूनानी मेडिकल सेंटर और सिद्ध क्लिनिकल रिसर्च यूनिट देश के विभिन्न भागों से सफदरजंग अस्पताल आने वाले मरीजों को यूनानी और सिद्ध प्रणालियों के जरिए आमूल स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेंगे।

READ ALSO  Supreme Court's observation on UP Board Of Madarsa

उद्घाटन अवसर पर आयुष मंत्रालय के अपर सचिव श्री प्रमोद कुमार पाठक ने कहा कि आयुष प्रणालियों के संवर्धन और विकास को सुनिश्चित करने के लिए आयुष मंत्रालय को अधिकार प्राप्त है और वह इन प्रणालियों को राष्ट्रीय जन-स्वास्थ्य प्रणाली में शामिल करने की दिशा में काम कर रहा है।

आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक यूनानी और सिद्धि पर पुस्तिकाओं का विमोचन करते

सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दृष्टिकोण के तहत आयुष प्रणालियों को पूरे विश्व में स्वीकृति मिल रही है।

READ ALSO  गोवा की बसें क्यों काट रही है कर्नाटक के चक्कर , क्या चुनाव आयोग करेगा करवाई ?

उपस्थित विशिष्टजनों ने सीसीआरएस द्वारा प्रकाशित सिद्ध डॉजियर और जर्नल ऑफ रिसर्च इन सिद्ध मेडिसिन (द्वितीय संस्करण) तथा सीसीआरयूएम द्वारा प्रकाशित मधुमेह, उच्च रक्तचाप और मोटापे पर आईईसी पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया।

सीसीआरयूएम इस समय दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में यूनानी मेडिकल सेंटर चला रहा है।

आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक सफदरजंग यूनानी के इंचार्ज सईद खान से बात करते हुए

आपको बतादें पिछले २५ वर्षों से यूनानी को ज़िंदा रखने के लिए यूनानी राष्ट्रीय कांग्रेस के महा सचिव सईद खान साहब लगातार प्रयत्नशील हैं और उनकी कोशिशों के नतीजे में देश के कई हिस्सों में यूनानी के लिए अलग अलग क्षेत्रों में सरकार की ओर से और निजी स्तर पर भी सकारात्मक क़दम उठाये गए हैं ,हालांकि श्री खान का मानना है कि अभी यूनानी के लिए काफी काम करने की ज़रुरत है ।
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

10 − six =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)