Air India Update: Air india ने ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है ,चेक-इन Time में 15 मिनट का किया इज़ाफ़ा
Air india Travel Advisory: भारतीय एयरलाइंस एयर इंडिया ने अपने यात्रियों के लिए एक ज़रूरी ऐलान जारी किया है .
Air India ने Advisory जारी करते हुए अपने यात्रियों को बताया कि लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट से भारत के लिए डिपार्चर के लिए चेक-इन के समय को बढ़ा दिया गया है . पहले इसका समयकाल 60 मिनट था जिसको 75 मिनट कर दिया गया है .
अपने पोस्ट में एयर इंडिया ने कहा, लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट से भारत के लिए डिपार्चर के लिए, चेक-इन काउंटर अब अब 75 मिनट पहले बंद होजाएंगे .
यात्रियों की सहूलत को मद्देनज़र रखते हुए यह फैसला लिया गया है , ताकि यात्री अपने busy Schedule के चलते चेक इन प्रक्रयाओं और सिक्योरिटी मंज़ूरी के लिए प्रयाप्त समय रहे .
Please follow and like us: