अदानी ग्रुप के सभी शेयरों में आई तेज़ी ,की एक शानदार शुरुआत
अदानी ग्रुप के शेयरों में तेज़ी के साथ ही फ्लैगशिप कंपनी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 2.19 लाख करोड़ के पार चला गया है.
मंगलवार, 9 मई 2023 को अदानी ग्रुप की लगभग सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयर अच्छा कारोबार कर रहे हैं. आज के शुरुआती कारोबार में अदानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज समेत कई शेयरों में तेज़ी देखने को मिली है.
आज 10 बजे के करीब अदानी एंटरप्राइजेज 31.45 अंक (1.67%) की बढ़त के साथ 1,918.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 2.19 लाख करोड़ के पार चला गया है.
वहीं, दूसरे शेयरों की बात करें तो सुबह 10 बजे के करीब अदाणी पोर्ट्स 6.95 अंक (1.01%) की तेज़ी की साथ 692.05 पर, अदानी विल्मर 1.95 अंक (0.50%) की तेजी के साथ 395.20 पर और अदाणी पावर 0.10 अंक (0.042%) की तेजी के साथ 238.80 पर कारोबार कर रहा है.
इसके अलावा अंबुजा सीमेंट 4.40 अंक (1.09%) की तेज़ी के साथ 409.90 पर, एसीसी (ACC) 5.35 अंक (0.87%) की तेज़ी के साथ1,782.00 पर और एनडीटीवी के शेयर 0.75 अंक (0.41%) की तेज़ीके साथ 181.70 रुपये पर कारोबार करता नजर आया है.
हाल में अदानी ग्रुप की कई कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जो कि शानदार रहे हैं. इससे अदानी के शेयरों के लेकर निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है और इसकी खरीदारी तेज़ी से हो रही है.
Also Check Out Our Youtube Channel For Hot Issues OF The Country