अब अमृत उद्यान के नाम से पुकारा जाएगा मुग़ल गार्डन
केंद्र सरकार ने शनिवार 28 जनवरी, 2023 को राष्ट्रपति भवन में स्थित मुग़ल गार्डन का नाम बदल दिया गया है। मुग़ल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान रखा गया है .केंद्र सरकार ने भारत की आज़ादी के 75 साल पूरे होने के उत्सव में ‘अमृत महोत्सव ’ की थीम को ध्यान में रखते हुए मुग़ल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की डिप्टी प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने कहा, ‘स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उत्सव में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन उद्यान को अमृत उद्यान का नाम दिया है। अमृत उद्यान का उद्घाटन रविवार 29 जनवरी, 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा और 31 जनवरी से 26 मार्च तक यह उद्यान दो महीने के लिए खुला रहेगा।
check out times of pedia youtube channel for more new update first of all
हालांकि, राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर दोनों नामों का उल्लेख है – मुग़ल गार्डन
और अमृत उद्यान। वेबसाइट का कहना है कि 15 एकड़ में फैले अमृत उद्यान को अक्सर राष्ट्रपति महल की आत्मा के रूप में चित्रित किया गया है।
पढ़िए और नई ताज़ा खबरे – यूनानी धमाका : घर घर यूनानी हर घर यूनानी
राष्ट्रपति भवन स्थित मुग़ल गार्डन पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र है। यहां पर ब्रिटिश और मुग़ल दोनों के उद्यानों की झलक मिलती है। इसे बनाने के लिए एडविन लुटियंस ने पहले देश-दुनिया के उद्यानों की स्टडी की थी। इस उद्यान में पौधरोपण में करीब एक साल का वक्त लगा था।