Okhla MLA Amanatullah (Centre)
, Aariz khan Vice President AAP Okhla Vidhan Sabha (Left)
, AAP Secretary okhla Hasan Iqbal (Right)
, and other Respected People of the Okhla Jamia Nagar area
New Delhi :आज़ादी की 75 वीं वर्षगाठ की पूर्व संध्या पर ” हर हाथ तिरंगा ” अभियान के तहत सर्वोदय विद्यालय नूर नगर (ओखला) ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया .कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे इलाक़े के विधायक अमानतउल्लाह खान ने क्षेत्र के लोगों को आजादी के दिन की मुबारकबाद दी और उन्होंने मुल्क की आजादी के लिए मुसलमानों और दीगर कौमों के शहीदों का भी ज़िक्र किया ,
उन्होंने कहा कि एक साज़िश के चलते जान बूझकर आज़ादी में भाग लेने और शहीद होने वाले चंद गिने चुने लोगों का नाम लिया जाता है। जबकि सच्चाई यह है कि मुल्क की आजादी में जितनी कुर्बानी देश के बहुसंख्यकों की थी उससे कहीं ज्यादा कुर्बानी अल्पसंख्यकों ने दी थी जिसके ऐतिहासिक प्रमाण मोजूद हैं।
इस अवसर पर उपस्थित ओखला विधान सभा उपाध्यक्ष आरिज़ खान ने मौजूद लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र के लोगों से संविधान की सुरक्षा और नागरिक अधिकारों के बारे में बताया साथ ही इलाके की खिदमत के लिये हर समय हाजिर रहने की बात कही।
सभी छात्रों के साथ भारत को नंबर १ देश बनाने का संक्लप किया.
Top news bureau