एक बार फिर से कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार आज देश भर में 7240 से ज़्यदा नए मामले दर्ज़ हुए,एक दिन में लगभग 40 % से ज़्यदा का उछाल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 32,498 हो गई है।COVID-19 के नए संक्रमण के मामलों में लगातार दूसरे दिन 40 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है।
देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल 7, 240 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख, 97 हजार 522 हो गई है. कोविड के नए संक्रमण के मामले में यह लगातार दूसरा दिन है, जब करीब 40 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 8 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 24 हजार 723 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 2,701 नये केस दर्ज किए गए हैं।इसके अलावा केरल में 2271, दिल्ली में 564, कर्नाटक में 376 और हरियाणा में 247 केस दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 8 लोगों की कोविड से मौत हुई है।
Times Of Pedia Times of Pedia TOP News | Breaking news | Hot News | | Latest News | Current Affairs


