तस्वीर कशी या PhotoGraphy ये एक ज़बरदस्त आर्ट है और इसका Direct Link किसी के अपने perception और तख़य्युल से होता है , ऐसे में जब कोई Cartoonist कोई sketch Draw करता है तो उसका मीनिंग लगभग साफ़ झलकता है किन्तु जब कोई Photo Journalist कोई Pic अपने camera में उतारता है तो उसको समझने के लिए आपको क़ुदरत को या फिर हालात को समझना ज़रूरी होगा .और क़ुदरत की बनाई सृष्टि में गौर करना होगा ,तभी आप किसी अच्छे फोटो Journalist की सोच तक पहुँच पाएंगे . और यह बात उसी Photo Journalist के विषय में कही जा रही जो ग़ौर करता है प्रकृति की संरचना में फिर उतारने की कोशिश करता है अपने camera के Sim Card में कई मनाज़िर (Scenes) को , क्या आप जानने चाहेंगे ऐसे ही एक Photo Journalist के बारे में , वो हैं खुशबू तिवारी .
यहाँ देखें खुशबू तिवारी की कुछ Pics