केंद्र सरकार के पशु पालन और डेयरी मंत्रालय ने कहा है कि देश के दस राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इसने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान ने राजस्थान के टोंक, करौली, भीलवाडा तथा गुजरात के वलसाड, वडोदरा और सूरत जिलों में कौवों और पक्षियों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। कौवों की मृत्यु की पुष्टि उत्तराखण्ड के कोटद्वार और देहरादून में भी की गई है, जबकि दिल्ली में भी कुछ स्थानों पर कौवों और बत्तखों के मरने की खबर है।
हरियाणा में बर्ड फ्लू को नियंत्रण में करने के लिए संक्रमित पक्षियों को मारने का काम चल रहा है। केंद्र सरकार के एक दल ने आज हिमाचल प्रदेश का दौरा किया। यह दल आज पंचकुला भी जाएगा जहां संकमण के मामलों की पूरी जानकारी इकट्ठा करेगा।
मंत्रालय ने कहा है कि राज्य सरकारों से आग्रह गया किया है कि लोगों को इस संक्रमण के बारे में जागरूक करें और गलत जानकारी से बचाएं। राज्यों से यह भी कहा गया है कि वे अपने यहां जलाशयों, पक्षियों के बाजारों, चिडियाघरों और मुर्गी पालन फार्मों की निगरानी बढाने के साथ ही कचरों के निष्पादन पर ध्यान दें।