कल्पना कीजिये सहारा रेगिस्तान में मुसलाधार बारिश हो रही है. या हिमालय का बर्फ पिघल गया है. या अमेज़न के जंगल बर्फ से ढक गए हैं. यह थोड़ा अटपटा है न? कुछ ऐसा ही कुछ अभी सऊदी अरब में हुआ – वहां बर्फ़बारी हो रही है.यह एक चिंता का विषय भी है क्योंकि पर्यावरण में हो रहा बदलाव हमारे भविष्य को प्रभावित करेगा. लेकिन अगर आप ट्रम्प सपोर्टर हैं तो आप इसको एक अफवाह कह सकते हैं. लेकिन यह हकीक़त है कि सूखे क्षेत्र में बर्फ़बारी होना वाकई चिंता का विषय है. यह कुछ निशान हैं जो हमें भविष्य के खतरे की तरफ से आगाह करा रहे हैं. अभी शायद हम इसको इतनी तवज्जोह न दें लेकिन भविष्य के लिए बेहद घातक है.इस बीच सऊदी अरब के लोग अपने देश में स्विट्ज़रलैंड का मज़ा ले रहे हैं. वे बर्फ में खेल रहे हैं और स्नोमेन बना रहे हैं.
सऊदी अरब में बर्फ़बारी की तस्वीरें देखकर आप भी रहजायेंगे हैरान
Please follow and like us: