नई दिल्ली।टॉप ब्यूरो भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल अहमदाबाद में वाइब्रेंट गुजरात समिट में हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे। नोटबंदी के बाद से पटेल इतना डरे हुए हैं कि उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा है।और वो मीडिया का सामना करने से जहाँ होसक रहा है बचने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में मीडिया के सवाल से बचने के लिए वो दो-दो सीढ़ियां कूदकर प्रोग्राम से भागते नजर आए। जब उन्होंने मीडिया वालों को देखा तो वे दौड़ने लगे और उनके पहुंचने से पहले ही अपनी कार में बैठकर निकल गए।
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक जब पटेल को पता लगा कि हॉल के फर्स्ट फ्लॉर के एंट्रेस गेट पर मीडिया वाले उनका इंतजार कर रहे हैं तो वे हॉल के पीछे के रास्ते से निकल गए। जब उन्हें लगा कि पत्रकार उनके पीछे दौड़ रहे हैं तो वे भी दौड़ने लगे।रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर का यह खौफ देश को कहाँ लेजायेगा देखना बाक़ी है ।
वाइब्रेंट इंडिया कार्येक्रम में गए उर्जित पटेल मीडिया को देख भागे
Please follow and like us: