राहुल ने भी मनाया अंतर्राष्ट्रीय थेटर डे , पोछा पत्रकार का पसीना , फिर दिया पोज़ क़ाफ़ले के साथ लौट रहे राहुल गांधी ने हादसे के शिकार जर्नलिस्ट को पहुंचाया अस्पताल तो बॉलीवुड डायरेक्टर ने यूं बनाया मजाक- देखें वीडियो
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है , जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष एक जर्नलिस्ट को अपनी कार में लेकर जा रहे हैं. बताया गया कि राहुल गांधी जब अपने काफिले के साथ लौट रहे थे उस समय एक पत्रकार हादसे का शिकार हो गए और राहुल गांधी ने अपने काफिले को रोककर उस पत्रकार को एम्स अस्पताल में पहुंचाया.
राहुल गांधी का ये वीडियो Twitter पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने राहुल गांधी के इस वीडियो को लेकर तंज कसा है.और कहा
बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा हैः ‘आज विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) है. ‘ याद रहे राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज राष्ट्र के नाम संदेश के बाद कुछ इसी तरह का ट्वीट किया था.
इस वीडियो में राहुल गांधी पत्रकार का पसीना पोंछ रहे हैं और पोज देते नजर आ रहे हैं. पत्रकार राहुल गांधी से फिर ऐसा करने के लिए कहता है और राहुल गांधी ऐसा करते हैं. इस तरह राहुल गांधी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष के दल द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में राहुल गांधी राजस्थान के पत्रकार राजेंद्र व्यास का सर थामे दिख रहे हैं। राहुल गांधी , व्यास नामी पत्रकार को एम्स ले गए। बता दें कि व्यास केंद्रीय दिल्ली में हुमायूं मार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। व्यास राजस्थान में अपना समाचार पत्र चलाते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस वीडियो पर तंज कसने वाले फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ इन दिनों में चर्चा में है. फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होनी है. विवेक अग्निहोत्री की विवादित फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के निधन पर आधारित है. फिल्म में नसीरूद्दीन शाह और मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में हैं.