तीन तलाक बिल में है कई खामियां,बीजेपी फ़िज़ूल मुद्दे को देरही तूल : राहुल गाँधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन तलाक मुद्दे पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी इस मुद्दे को राजनीतिक तूल दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तीन तलाक बिल पास होने में कोई बाधा नहीं पहुंचायी।
” हालाँकि यह बयान देकर राहुल चूक करगए चूँकि तीन तलाक़ का मुद्दा चंद मुस्लिम महिलाओं का मुद्दा है जिनका कहीं न कहीं बीजेपी से परोक्ष कोई सम्बन्ध है .ऐसे में राहुल ने यह कहकर की हमने इस बिल में कोई बाधा नहीं पहुंचाई बीजेपी को बल देता है .” top views
सूत्रों के मुताबिक़ राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी तीन तलाक बिल को बाधित नहीं कर रही है बल्कि उनकी पार्टी के जहन में इस बिल में ‘अपराधीकरण’ के मसले को लेकर सवाल है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘हमारा मसला विधेयक में अपराधीकरण वाले पहलू के साथ जुड़ा हुआ है।’
आपको याद होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को कहा था कि तीन तलाक ने हमारी मुस्लिम बहन-बेटियों की जिंदगी को बर्बाद किया है। कांग्रेस का नाम लिए बिना पीएम ने कहा कि हमने मुस्लिम बहनों को इससे निजात दिलाने के लिए संसद में इसी सत्र में बिल लाने का काम किया लेकिन कुछ लोग अभी इसे पास नहीं होने दे रहे हैं। वे इस बिल के विरोध कर रहे हैं, लेकिन भरोसा रखें मैं उनकी मांग को पूरा करुंगा।
“PM मोदी का यह ब्यान 100 % RSS की योजना के तहत है , याद रहे पिछ्ले दिनों पूरे भारत में इस बिल के खिलाफ लाखों मुस्लिम महिलाओं के जुलूस और प्रदर्शन हुए थे और किसी भी हालत में वो इस बिल को लागू नहीं होने देना चाहतीं , जबकि देश की चंद स्वार्थी महिलायें इस बिल को लागू कराने में दिलचस्पी रखती हैं ,यदि वास्तव में प्रधानमंत्री जी महिलाओं के हितैषी है तो उनके पुरूषों को सक्षम ,साक्षर और नैतिज्ञ बनाने की सफ़ल योजना का होंसला दिखायें ” top views
इस दौरान राहुल ने आरएसएस पर भी हमला बोला। राहुल ने कहा, ‘पिछले चार सालों में मेरी राजनीतिक विचारधारा का सही से विकास हुआ है। मेरे लिए बीजेपी और आरएसएस ने एक शानदार तोहफा दिया है । उन्होंने मुझ पर बार-बार अटैक कर मेरी राजनीतिक विचारधारा बनाई है। मेरी राजनीतिक विचारधारा, भारत का बहुत पुराना विचार है और आरएसएस की विचारधारा से हजारों सालों से हम लड़ते आ रहे हैं.
और यह नया नहीं है।’ राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं भले ही आपसे सहमत नहीं हूं, लेकिन आपका सम्मान करता रहूंगा, यही कांग्रेस है।
इससे पहले राहुल आरएसएस की तुलना मुस्लिम ब्रदरहूड से कर चुके है। राहुल गांधी ने कहा कि, आरएसएस भारत की प्रकृति को बदलने की कोशिश कर रहा है। अन्य पार्टियों ने भारत की संस्थाओं पर कब्जा करने के लिए कभी हमला नहीं किया। आरएसएस की सोच अरब देशों की मुस्लिम ब्रदरहुड जैसी है।