प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गढ़ और हिंदुत्व की प्रयोगशाला गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 115 सीटों से 99 सीटों पर लाने वाली जनता ने अब राजस्थान में भी हुए निकाय उपचुनाव में बीजेपी को हाशिये पर धकेल दिया है .जिला परिषद की 4 सीटों (बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, जालोर और करौली) पर कांग्रेस ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की. ऐसे में बीजेपी उपचुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई.
जबकि नगर निकाय, पंचायत समिति और जिला परिषद की 45 सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने 26 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीँ बीजेपी के खाते में केवल 17 सीटें आई है. इसके अलावा दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे.इसके अलावा शहरी निकायों, जिला परिषद और पंचायत समितियों की 45 सीटों उपचुनाव में शहरी निकायों की 14 सीटों में से 7 पर बीजेपी ने जीत हासिल की जबकि कांग्रेस ने 6 पर कब्जा जमाया. हालांकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहा.
प्रदेश के 12 जिलों में नगर पालिका सदस्यों की 14 सीटों में से केवल 7 सीटों पर बीजेपी जीत पाई. यहाँ भी कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी.इन चुनावों के नतीजों को आगामी विधान सभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जारहा है .और राजस्थान में सत्ता परिवर्तन की बू आने लगी है .टॉप ब्यूरो