हमें DRDO के काम पर गर्व है, और PM को वर्ल्ड थियटर डे की बधाई- राहुल गांधी
आज अचानक PM नरेंद्र मोदी ने अपने Twitter Account के माध्यम से पूरे देश को एक महत्वपूर्ण सन्देश देने से एक बार फिर चौंका दिया । पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में कहा, ‘मिशन शक्ति के तहत भारत ने स्वदेशी एंटी सैटेलाइट (A सेट) मिसाइल से तीन मिनट में एक लाइव सैटेलाइट को सफलतापूर्वक मार गिराया.’
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने twitter account पर बुधवार को ऐलान किया कि भारत ने अंतरिक्ष में एंटी मिसाइल “ए सेट” से एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराते हुए आज अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के तौर पर दर्ज कराया और ऐसी क्षमता हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पर प्रतिक्रियाए दी हैं.
गांधी ने कहा, ‘बहुत अच्छे DRDO, हमें आपके काम पर गर्व है. मैं प्रधानमंत्री को वर्ल्ड थिएटर डे की बधाई देना चाहूंगा.’ राहुल गांधी के साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने कहा, ‘मोदी घंटे भर तक टीवी पर रहे, उन्होंने देश का ध्यान जमीनी मुद्दों से हटाया.’
इनके अलावा कांग्रेस ने ‘मिशन शक्ति’ की सफलता के लिए डीआरडीओ को बधाई देते हुए बुधवार को कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू और विक्रम साराभाई के नजरिये की वजह से भारत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी रहा है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘मिशन शक्ति की सफलता के लिए डीआरडीओ को बधाई. इस मिशन की बुनियाद UPA iind सरकार के दौरान 2012 में पड़ी थी.’
उन्होंने कहा, ‘पंडित जवाहरलाल नेहरू और विक्रम साराभाई के नजरिये की वजह से भारत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी रहा है. यह भारत के लिए गौरव का क्षण है.’
पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘अंतरिक्ष महाशक्ति बनने पर भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान के वैज्ञानिकों के कार्य को सलाम! पंडित जवाहर लाल नेहरु और होमी जहांगीर भाभा की दूरदर्शिता को भी सलाम, जिसके कारण भारत आज दुनिया का चौथा अंतरिक्ष महाशक्ति बनने में सफल हो पाया. जय हिंद.’।
मोदी जी ने 27 मार्च 2019 को भारत के अंतरिक्ष महाशक्ति बनने पर जिस अंदाज़ में देश को सन्देश दिया और उससे पहले Twit पर देश को Alert किया वो कितना ड्रामाई था यह तो राहुल गाँधी या जनता ही बता सकती है किन्तु जो दिन इस सन्देश के लिए चुना वो ज़रूर “World Theater Day ” के नाम से भी प्रसिद्द है !शायद राहुल गाँधी ने मोदी जी को World theater Day की मुबारकबाद देकर यह सन्देश दिया है की ये भी नाटक ही है !
आइये ज़रा थिएटर , कविता , और लेखन के मास्टर शेक्सपीयर के Quotation को भी देखते हैं इस अवसर पर उन्होंने क्या कहा था .
“All the world’s a stage.
And all the men and women merely players;
They have their exits and their entrances,
And one man in his time plays many parts.”
– William Shakespeare, English poet