नई दिल्ली। लोग कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 आम चुनावों के मद्दे नज़र कैबिनेट में फेरबदल किया है,हमको नहीं मालूम कि यह बात कितनी सत्ये साबित होगी चूंकि हम भी इसी संसार के प्राणी हैं इसलिए कुछ बातें इसी लिए मान लेते हैं कि मीडिया केह रहा है।मंत्री मंडल फेरबदल के चलते रविवार को अश्विनी चौबे को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री का भार सौंपा गया लेकिन देखना यह है कि मंत्री जी स्वास्थ्य से मुताल्लिक़ किन किन योजनाओं का शुभारम्भ अंधविश्वास के साथ करेंगे , शुरुआत कुछ इसी प्रकार से दिखी । चौबे ने मंत्रोच्चारण, शुभ मुहूर्त और पूजा-पाठ के दौरान माथा टेकते हुए पदभार संभाला है।
क्या वो मरीज़ों के इलाज में भी डॉक्टरों को शुभ मुहूर्त निकालने को कहेंगे।?
ज्ञात रहे कि भाजपा में मंत्रोच्चारण और कर्मकांडों को विशेष तरजीह दी जाती है। योगी आदित्यनाथ जब सीएम बने थे तब उन्होंने मुख्यमंत्री आवास का शुद्धिकरण कराकर प्रवेश किया था। इसके बाद वे भारी आलोचनाओं में रहे थे।
उन्होंने कहा कि सभी को निरोग रखना, सभी को सुखी रखना हमारी प्राथमिकता रहेगी , शायद पिछले सभी मंत्री इस संकल्प के साथ नहीं आये थे ?। अश्विनी चौबे ने कहा, ‘सुई और दवाओं से ज्यादा लोगों को जागरुक करना हमारी प्राथमिकता रहेगी । फर्रुखाबाद अस्पताल में बच्चों की मौत पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा यह हादसा दुखद है और इस मामले पर ध्यान दिया जाएगा ताकि ऐसा दुबारा ना हो ।’
बता दें कि पीएम मोदी ने चीन में ब्रिक्स सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार किया। जैसा पहले से कायास लगाए जा रहे थे, लगभग कुछ वैसा ही हुआ। मोदी की टीम में चार मंत्रियों का प्रमोशन हुआ है, वहीं नौ नए चेहरे को राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया गया है।
इस विस्तार को बीजेपी के 2019 के चुनावी अभियान के नजर से भी देखा जा रहा है। मोदी मंत्री मंडल में केरल, कर्नाटक, दिल्ली, राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश के नये चेहरों को जगह दी गई है। मुख्तार अब्बास नकवी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और धर्मेद्र प्रधान को प्रमोशन दिया गया है। उन्हें राज्यमंत्री से कैबिनेट का दर्जा दिया गया है।
इसके अलावा नये चेहरों में से अनंत हेगड़े, वीरेंद्र कुमार और हरदेव सिंह पुरी को राज्यमंत्री बनाया गया है। मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर और बागपत से सांसद सतपाल सिंह तथा पूर्व गृह सचिव और बिहार के आरा से सांसद आरके सिंह को भी राज्यमंत्री बनाया गया है। गजेंद्र सिंह, अल्फोंस कन्नाथनम, शिवप्रताप शुक्ला और अश्विनी चौबे को भी राज्यमंत्री बनाया गया है।