उत्तर प्रदेश: यूपी विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने मुज़्ज़फरनगर दंगे के दोनों आरोपियों संगीत सोम और सुरेश राणा को सीट दी है। लेकिन दूसरी तरफ वही बीजेपी मुज़्ज़फरनगर दंगों का मुद्दा उठाकर यूपी में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर हमला बोलने में लगी है। अपनी पार्टी में दंगा आरोपियों को सम्मानित कर और टिकट देने वाले बीजेपी दंगा पीड़ितों को इंसाफ देने की बात कर रही है। बोलता हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक, दरअसल बीजेपी ने एक पोस्टर जारी कर मुज़्ज़फरनगर दंगों के मामले में सपा सरकार और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन्हें पीड़ितों को अबतक नहीं मिले इंसाफ न मिल पाने का जिम्मेदार सपा सरकार और अखिलेश यादव को कहा है। बीजेपी ने यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया है।
बीजेपी ने अपने पोस्टर में लिखा कि, मुजफ्फरनगर को अबतक इंसाफ नहीं दिला पाए अखिलेश , क्या ऐसी ही नाउम्मीदी का बनना है उत्तर प्रदेश ? इसके अलावा बीजेपी ने अपने पोस्टर में लिखा कि, आओ बच्चों तुम्हे दिखाए अखिलेश के विकास की झांकी, यूपी की जनता भूली नहीं अभी मुजफ्फरनगर है बाकी ।