मुलायम व कट्यार ,क्या आपस में हैं पुराने यार ?संसद में पैर छूने वाले नेता जनता को क्यों लड़ाते हैं ? अवाम क्यों नहीं होश की दवा लेते ?
जैसाकि आपको पाता है की भाजपा के वरिष्ठ नेता और फायरब्रांड वक्ता विनय कटियार की राज्यसभा की सदस्यता समाप्त हो रही है।हालिया संसद सत्र के दौरान आज कटियार संसद के बाहर खड़े थे तभी मुलायम सिंह संसद से बाहर निकल रहे थे, कटियार ने झट से उनका पैर छूकर उनका अभिवादन किया।
यह एक अनोखी राजनितिक घटना थी जब कट्टर हिन्दुत्वादी नेता विनय कटियार , मुल्ला मुलायम सिंह यादव का पैर छूते दिखे। इस दृश्ये को देख उत्तर प्रदेश के कुछ दिग्गज नेता भी मुस्कुराते दिखे। दोनों नेताओं ने एक दूसरे का हालचाल भी लिया। उस वक्त मुलायम सिंह के साथ सपा नेता और सांसद धर्मेंद्र यादव भी मौजूद थे।
यूँ तो राजनीति के अखाड़े में दोनों नेता अलग-अलग विचारधाराओं का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन राजनीती के बाहर शिष्टाचार निभाना क्यों नहीं भूलते , यह आप अच्छी तरह जानते होंगे।
मुलायम सिंह बज़ाहिर भले ही मुसलमानो के राजनितिक मुल्ला बन गए हों मगर उनके बारे में यह भी छुपा नहीं है की उनके रिश्ते बीजेपी के साथ अंदरूनी तौर पर बहाल रहे हैं बल्कि कुछ विशेषज्ञों का मानना है की मुलायम सिंह आरएसएस के अजेंडे को UP में लागू करने में अपना रोल अदा करते रहे हैं ……..बसपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मुलायम सिंह यादव को 2015 की संभल की एक मीटिंग में आरएसएस का एजेंट कहा था , फिर उन्होंने आगे कहा था की प्रदेश में उन्ही गुंडों की सरकार चल रही है ,जो मुसलमानो के दुश्मन हैं । उन्होंने यह भी कहा था कि मुलायम की सपा सरकार मुसलमानो का वोट लेने के लिए वाडे करती है और वादे के मुताबिक आरक्षण दिलाने में फेल हुई है।
बता दें कि विनय कटियार बीजेपी के राज्यसभा सदस्य के रूप में रिटायर हो रहे हैं।राज्यसभा से सेवानिवृत्त हो रहे तकरीबन 60 सदस्यों को बुधवार (28 मार्च) को विदाई दी गई। इस मौके पर सभापति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सदन के नेता अरुण जेटली और विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने उनके योगदान की सराहना की।
इस दौरान कई सदस्यों ने सदन में अक्सर होने वाले हंगामे पर अफसोस जताया। राज्यसभा के उपसभापति पीजे. कुरियन, सदन के नेता अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के अलावा मनोनीत सदस्य रेखा तथा सचिन तेंदुलकर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। हालांकि, इनमें से जेटली, रविशंकर प्रसाद समेत कई अन्य नेताओं का फिर से राज्यसभा के लिए निर्वाचन हो चुका है।
Please follow and like us: