राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज (30 जनवरी, शनिवार) 73वीं पुण्यतिथि है. देश के राष्ट्रपति कोविंद समेत कई दिग्गज नेता बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए .
नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 73वीं पुण्यतिथि है. बापू की पुण्यतिथि पर देश के कई बड़े नेताओं ने उन्हें याद कर नमन किया . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपिता को याद कर ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने लिखा, ‘महान बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करते आ रहे हैं.’
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनको याद किया। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमें शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। आइए हम उनके सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘महान बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि। उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। शहीद दिवस पर हम उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों के बलिदान को याद करते हैं, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता और प्रत्येक भारतीय की कुशलता के लिए खुद को सर्मिपत कर दिया।’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गाँधी ने महात्मा गाँधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए उन्ही के कथन को दोहराया और कहा :”कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी वीडियो ट्वीट कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने महात्मा गांधी के एक कथन का जिक्र करते हुए लिखा, ‘सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है।’
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया है. गहलोत ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि. बापू ने हमें सत्य, अहिंसा और शांति का मार्ग दिखाया. हमें देश की एकता और प्रगति के लिए उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है.’
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. आइए हम सभी शांति और सद्भाव के उनके कदमों का अनुसरण करें, जो बापू के लिए हमारी वास्तविक श्रद्धांजलि होगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत समेत कई बड़े नेताओं ने बापू को उनकी पुन्यतिथि के अवसर पर याद किया और भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की .