किसानसंघ ने निकालीरैली, जुटे हजारों किसान
जयपुर, 19 फरवरी।भारतीय किसानसंघ ने आजवाहनरैलीनिकालकरअपनीताकतकाअहसासकरवाया। शहर की सड़कोंपर 4 घण्टा ेंतक प्रदेश भर से आयेकिसानों के ’ देश के हमभण्डारभरेंगे, लेकिनकीमतपूरीलेंगे’ व ’ कौनबनाताहिन्दुस्थान, भारतकामजदूरकिसान ’ नारेगूंजतेरहें।इसमौकेपरमुहानामण्डीमेंआयोजित खुलेअधिवेशनमेंमुख्य वक्ता के रूपमेंबोलतेहुयेभारतीय किसानसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री प्रभाकररावकेलकरनेकहाकिदेशमें 65 कृषिविश्वविद्यालय हैंकिन्तुकोईभीविश्वविद्यालय जैविककृषि की बातनहींकरताहैं।उन्होंनेदेशमें कम से कम 5 जैविककृषिविश्वविद्यालय खोलने की मांग के साथकहाकिखेतीजैविकनहींहैतोजहरहै।
राष्ट्रीय महामंत्री केलकर ने यहां कहाकि दिल्ली के विश्वविद्यालय में देशविरोधी नारे लगते हैं किन्तु हमारा किसान सीमा ओं पर देश की रक्षाकरताहै।किसानका एक बेटा हाथ में रायफल लेकर सीमाओं पर दुश्मनों से लड़ता हैंतो दूसरा बेटा बिनासर्दी, गर्मी की परवाह किये फसल पैदा कर देशको पालताहै।उन्होंने कहा कि बावजूद इसके भी किसान को उपज का लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहाहैं।जबकिसंसद की स्थायी समिति ने भी किसानों की इस मांग को स्वीकार करते हुये सहमति दे दीहैं।
इसअवसरपरराष्ट्रीय अध्यक्ष अन्नासाहबमुरकुटे ने अध्यक्षीय उद्बोधनमेंकहाकिगौमाता वभूमाता एक हीसिक्के के दोपहलूहै।उन्होंनेकहाकि रूस के पतनकाकारण खेती की उपेक्षाहै।इसलिए भारतकोसुखीकरने के लियेकिसानोंकोसुखीकरनाहोगा व किसानोंकोसुखीकरने के लियेअच्छेबीज, खाद् व पानी की व्यवस्थाकरनीहोगी।मुरकुटेनेकहाकिहमारातोकल्चरही एग्रीकल्चरहै।बृजकिशोर शर्माराष्ट्रीय महांत्री ने कहाकिदेशमेंकिसानोंकोप्रशिक्षणकीउचितव्यवस्थानहींहै।उन्होंनेजैनेटिकमोडीफाईड (जी.एम)बीजकोदेश के खिलाफबड़ा षडयंत्र बताया।
राजस्थानप्रदेशमहामंत्री बद्रीनारायण चैधरीनेकिसान की दुर्भाग्यपूर्णस्थितिकाजिक्रकरतेहुयेकहाकिदेशमेंकुलआबादीका 70 प्रतिशतकिसानहैंजोकिपूरेदेशकोपालताहैं।जबकिकिसानोंपरपूरेबजटमेंकेवल 1 प्रतिशतहिस्साभीनहींमिलताहैं।वहींपिछले 10 वर्षामेंउद्योगोंको 45 लाख करोड़ की सब्सिडीदीगईहैं।महामंत्री चैधरीनेसरकारसेनीतिबदलनेकीमांगकी।
राष्ट्रीय मंत्री मोहिनीमोहननेसब्सिडीसीधाकिसान के खातेमेंमिलने की मांगकी। खुलेअधिवेशनमेंअजितबारिक (बंगाल) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, टीपेरूमल (तमिलनाडु)राष्ट्रीय कार्यकारिणीसदस्य, राष्ट्रीय महिलाप्रमुख,प्रदेशाध्यक्ष मणिलाललबानासमेतआदिकरीबआधादर्जनसेभीअधिकवक्ताओंनेसम्बोधितकरतेहुयेसरकारसेकिसानहितैषीनीतिबनानेकीमांगकी।
जमकर हुआ स्वागत-
रैली को राम निवास बाग से राष्ट्रीय संगठनमंत्री दिनेशकुलकर्णी व प्रदेशाध्यक्ष मणिलाल लबाना ने केसरिया झण्डी दिखाकर रवाना किया।जिसकी रामनिवासबाग, तीनमूर्ति, नारायण सिंह सर्किल, टोंकरोड़, गोपालपुराबाईपास, मानसरोवरमेट्रो,न्यूसांगानेररोड़ सेइस्कोनमन्दिररोड़होतेहुये, विजय पथहोकरमुहानामंडीपहुंची।इसदौरानलोगों ने जगहजगहपुष्पवर्षाकरस्वागतकिया।सबसेआगेकिसानदेवताभगवानबलरामकीसजीहुईझंाकीथी।
सायः 4.30 बजेबाबारामदेवअधिवेशनस्थलपरपहुंचे।कार्यक्रमजारीहैं।विस्तृतजानकारीकार्यक्रमसमाप्तहोने के बादप्रेषित की जायेगी।
राजीवदीक्षित
प्रचारप्रमुख, जयपुरप्रांत
भारतीय किसानसंघ,
मो. 09414044596, 9928355510,