इलाहाबाद /.मुकेश यादव / सोमवार देर रात बेखौफ बदमाशों ने बसपा नेता राजेश यादव की गोली मारकर हत्या करदी इस के बाद बवाल शुरू हो गया है और ताजा जानकारी मिलने तक मृतक के समर्थकों ने वाहन में आग लगाई और छुट पुटर पत्थरबाजी भी की । इस बीच पुलिस ने हालात को काबू किया तथा ग़ुस्साये उपद्रवियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयारी भी थी ।
बसपा नेता राजेश कुमार यादव की हत्या कर्नलगंज इलाके के इलाहाबाद युनिवर्सिटी के ताराचंद हॉस्टल के पास गोली मारकर की गयी है। उस दौरान बदमाशों ने मृतक की फॉर्च्यूनर गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ भी की है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि राजेश अपने डाॅक्टर मित्र मुकुल के साथ आधी रात को घर से निकल कर गया था. उसके सामने ही यह घटना हुई और मुकुल फ़ौरन घायल राजेश को अपने ही हॉस्पिटल लगाया , जहाँ उसकी मौत होगई .सुबह घरवालों को मुकुल ने राजेश यादव की मौत की जानकारी दी ।
मृतक के घर वालों ने बताया की दिन में उन्होंने कुछ बीजेपी नेताओं का ज़िक्र किया था की उनकी जान का उनसे खतरा है किन्तु घर वालों ने बीजेपी नेताओं के नाम बताने से फिलहाल परहेज़ किया .
ज्ञात रहे राजेश यादव बीते उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके है।बसपा नेता की हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई कररही है समाचार लिखे जाने तक मौत के कारणों की पुष्टि नहीं होपाई है ।
Please follow and like us: