जेल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत को हरयाणा पुलिस ने आज मंगलवार को पंजाब में जिरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार किया। बाबा गुरमीत को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में वांछित हनीप्रीत एक माह से ज्यादा अर्से से फरार थीं। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने बताया कि प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत को जिरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार किया गया। बलात्कार मामले में बाबा गुरमीत को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा की घटनाओं के सिलसिले में ‘वांछित’ ,( मतलूबा ) 43 लोगों की सूची में हनीप्रीत का नाम सबसे ऊपर है। इन घटनाओं में 41 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए थे ।
पंचकुला में पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस आयुक्त एएस चावला ने बताया, ‘एसआईटी प्रभारी (मुकेश कुमार) ने उसे पंजाब में जिरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार किया। उसे हिंसा की घटनाओं के सिलसिले में पूछताछ के लिए पंचकूला लाया गया है। (25 अगस्त को राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद) हिंसा में उसकी भूमिका की जांच की जाएगी…फरारी के दौरान जिसने उसे शरण दी या समर्थन दिया, उनको भी पेश किया जाएगा। उसे (पंचकुला में) एक अदालत के समक्ष कल पेश किया जाएगा और हम उसकी पुलिस हिरासत मांगेंगे।’ चावला ने यह भी बताया, ‘हनीप्रीत एक इनोवा एसयूवी में सफर कर रही थी और उसके साथ एक और महिला थी।’